रिश्तों की डोर सबसे नाजुक होती है. कोई भी रिश्ता हो उसे चलाने के लिए एक दूसरी की फीलिंग को समझना बहुत जरूरी है. अगर किसी भी वजह से रिश्ते में दरार आ जाए तो वो हमेशा के लिए गांठ बन जाती है. पति पत्नी का रिश्ता भी कुछ ऐसा ही होता है. शुरु में प्यार मोहब्बत की खूब बातें होती हैं, लेकिन कुछ समय बाद लड़ाई-झगड़ा बढ़ने लग जाता है. लोग एक दूसरे की कमियां देखने लग जाते हैं. इसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर भी पड़ता है. अगर आपका रिश्ता किसी वजह से खराब हो रहा है या फिर आप अपने रिश्ते को लंबे समय तक चलाना चाहते हैं तो कुछ बातों का हमेशा ख्याल रखें. इससे आपका रिश्ता मजबूत और खुशियों से भरा रहेगा. 

1- सिर्फ बुराई न देखें- आजकल कपल्स में लड़ाई झगड़ा काफी बढ़ने लगा है. इसकी बड़ी वजह है कि कपल्स एक समय के बाद एक दूसरे की बुराई देखने लगते हैं. बुराई सभी में होती हैं लेकिन उन्हें बार-बार बोलना किसी को भी पसंद नहीं आता है. कई बार इससे रिश्तों में दरार पैदा होने लगती है और झगड़ा बढ़ जाता है. 

क्या करें- अगर आपके रिश्ते में लड़ाई की ये वजह है तो आपको अपने पार्टनर की बुराइयों के अलावा अच्छाईयों पर ध्यान देना चाहिए.  इससे रिश्ते में प्यार और विश्वास बढ़ता है. बुराई सभी इंसान में होती हैं, लेकिन उन्हें नज़रअंदाज करना आपको आना चाहिए. 

2- हमेशा आलोचना करते रहना- कई बार लोग अपने पार्टनर की हमेशा आलोचना करते रहते हैं. उन्हें बात-बात पर टोकते रहते हैं. जो किसी को भी पसंद नहीं आता है. कुछ लोग एक दूसरे को बात-बात पर रोका-टोकी करते है. इससे रिश्ते में खटास आने लगती है और मन-मुटाव बढ़ जाता है.

क्या करें- इसके लिए आप अपने व्यवहार को पहले देखें और समझें क्या आप हमेशा ऐसा ही करते हैं. अगर आप बात-बात पर रोका-टोकी या कमी निकालते रहते हैं. तो ऐसा करना बंद करें. इससे आपका रिश्ता मजबूत बनेगा.

3- गलती पर मांफी न मांगना- कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें पता होता है कि लड़ाई-झगड़े में उनकी गलती है, लेकिन ईगो की वजह से मांफी नहीं मांगते हैं. इससे आपके रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं. अगर आप चीजों को लेकर बहुत ज्यादा संवेदनशील हैं तो इससे भी रिश्ता खराब हो सकता है.

क्या करें- इसके लिए जब आपकी गलती हो मांफी जरूर मांगे. प्यार के रिश्ते में ईगो रखना ठीक नहीं है. कई बार चीजों को नज़रअंदाज करने से भी रिश्ते में कड़वाहट नहीं आती है. 

4- अवधारणा न बनाएं- कई बार हम ये सोच लेते हैं कि ये तो ऐसे ही करेगा या करेगी. ये गलत है. इससे रिश्ते में कड़वाहट पैदा होती है. कई पार्टनर एक दूसरे को लेकर धारणा बना लेते हैं, इससे प्यार में कमी आने लगती है और लड़ाई झगड़ा बढ़ जाता है. 

क्या करें- इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप जैसा सोच रहे हैं हमेशा वैसा ही हो. दूसरे की भावनाओं को समझने की कोशिश करनी चाहिए. किसी भी बात के पीछे की असल वजह जानने की कोशिश करें कि आखिर उसने ऐसा क्यों बोला या क्यों किया.

ये भी पढ़ें: लड़की पर इंप्रेशन जमाने के चक्कर में न करें ये काम, बात बनने की जगह बिगड़ सकती है