What Girls Think Before Her Wedding: शादी जीवन का एक अहम फैसला होता है. शादी को लेकर बचपन से ही लड़की हो या लड़का दोनों ही कई सपने देखते हैं.लेकिन लड़कियां शादी को लेकर लड़को से ज्यादा सोचती हैं. ऐसे में लड़की की जैसे-जैसे शादी की तारीख नजदीक आती जाती है तो हर लड़की के मन में कुछ सवाल उसको परेशान करने लगते हैं. हम यहां आपको बताएंगे कि लड़की के दिमाग में शादी से पहले क्या सवाल आते हैं. चलिए जानते हैं-


शादी कहीं जल्दी तो नहीं हो रही


ज्यादातर लड़कियां शादी से पहले ये सवाल खुद से जरूर पूछती हैं कि कहीं मैं अभी शादी करके जल्दबाजी तो नहीं कर रही हूं. क्या मुझे अभी अपने होने वाले पार्टनर को और समझना चाहिए. क्या मुझको अभी शादी करनी चाहिए?


पति (Husband) को लेकर डर


लड़की शादी से पहले अपने पति के स्वभाव को लेकर भी काफी सोचती रहती हैं. लड़की को हमेशा डर सताता रहता है कि जिस व्यक्ति से वो शादी करने जा रही हैं क्या वो उन्हें समझ पाएगा. क्या वो लड़का जिससे वो शादी करने जा रही हैं वो वैसा ही है जैसा अभी बाहर से नजर आ रहा है.


आजादी खोने का डर


लड़कियां शादी से पहले इस बात को लेकर भी डरती हैं कि कहीं शादी के बाद उनकी आजादी खत्म न हो जाए. वो यही बात सोचकर परेशान होती रहती हैं कि शादी से पहले वो जिस तरह खुलकर अपने फैसले ले पाती थीं. क्या शादी के बाद भी ले पाएंगी या नहीं. क्या उन्हें अपने पति का सपोर्ट मिलेगा.


परिवार के साथ तालमेल का डर


शादी से पहले लड़कियों को मन में सबसे ज्यादा यह बात परेशान करती है कि क्या वो शादी के बाद अपने परिवार की तरह अपने ससुराल में भी तालमेल बना पाएंगी या नहीं.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें-


Relationship Tips: बिना किसी वजह से हो रही है आप दोनों में लड़ाई? इन बातों पर करें गौर


Relationship Tips: रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए इन बातों का रखें ख्याल, कभी नहीं टूटेगा रिश्ता