Relationship: शादी के कुछ सालों के बाद ही पति-पत्नी अपनी जिम्मेदारियों में ऐसे व्यस्त हो जाते हैं कि वो एक-दूसरे का ध्यान नहीं रख पाते हैं. पत्नी चाहे वर्किंग हो या हाउसवाइफ लेकिन समय-समय पर उसे खास महसूस कराना जरूरी है. अगर पत्नी को लगता है कि उसके पति अब पहले की तरह उसमें दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं तो ये सोचकर वो उदास रहने लगती है. इसका असर आपके रिलेशनशिप (Relationship) पर भी पड़ता है. ऐसे में जरूरी है कि आप उन्हें इस बात का एहसास कराते रहें कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं और उनके काम की सराहना करते हैं. इसके लिए आप ये आसान तरीके आजमा सकते हैं.


पत्नी को गुलाब दें- जरूरी नहीं कि पार्टनर को महंगे ही गिफ्ट देकर ही अपने प्यार का इजहार किया जाए. आप काम के बीच में अचानक से छोटा सा गुलाब लाकर भी उनके हाथ में रख सकते हैं. ऐसा करने से ना केवल आपका प्यार और मजबूत होगा बल्कि आपके रिश्ते में भी एक नई जान आएगी.


समय देना है जरूरी- ज्यादातर पत्नियों की यही शिकायत रहती है कि उनके पति समय पर घर पर नहीं आते है या घर आने के बाद भी हर वक्त ऑफिस के काम में लगे रहते हैं. ऐसे में अगर आप अपनी पत्नी को समय देंगे तो उन्हें ना केवल स्पेशल महसूस होगा बल्कि आपके प्यार का भी एहसास होगा. ऑफिस से आने के बाद कुछ क्वालिटी टाइम अपनी पत्नी के साथ बिताएं. उनसे पूछें कि उनकी दिन कैसा गुजरा और उन्होंने क्या-क्या किया. इससे आपका रिश्ता मजबूत होगा.


जिम्मेदारियां बांटने से बढ़ेगा प्यार- अगर आप दोनों वर्किंग हैं तो ऐसे में आपका फर्ज बनता है कि आप उनकी मदद करें और घर की जिम्मेदारियों को आधा-आधा बांट लें. किचन के काम मे भी पत्नी का हाथ बंटाने की कोशिश करें. ऐसा करने से भी पत्नी को आपके प्यार का एहसास होगा और रिश्ता पहले से भी मजबूत हो जाएगा.


थैंक्यू से बन जाएगा काम- घर का ज्यादातर काम पत्नियां हीं करती हैं, इसके बावजूद लोग उन्हें धन्यवाद कहना भूल जाते हैं. इससे उनके मन में हीन भावना भी आ सकती है. ऐसे में आप समय-समय पर अपनी पत्नी का धन्यवाद करें. साथ ही उसके काम की सराहना भी करें. ऐसा करने से उन्हें खास महसूस होगा.


सॉरी कहना है जरूरी- दिन भर में आपसे कई ऐसी छोटी-मोटी गलतियां हो जाती हैं, जिसके लिए आप माफी भी नहीं मांगते. ना ही आपका पार्टनर हमसे कहता है कि आपने यह गलती की है. ऐसे में दिन के खत्म होने पर अगर आप अपनी पत्नी से छोटा सा सॉरी बोल देंगे तो इससे ना केवल उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी बल्कि रिश्ते में प्यार भी बरकरार रहेगा. 


Relationship Tips: क्या आप रिलेशनशिप में जानें की कर रहे हैं जल्दबाजी? ऐसे करें पहचान


Relationship Tips: पार्टनर है आपसे बिल्कुल अलग? ऐसे मजबूत बनाएं रिश्ते की डोर