Signs of Rushing In A Relationship: कई लोग बहुत जल्द ही किसी की तरफ आकर्षित हो जाते हैं या फिर उन्हें पहली नजर में ही किसी से प्यार (Love at first sight) हो जाता है. उन्हें तुरंत उस व्यक्ति की तरफ एक खास कनेक्शन महसूस होने लगता है. उन्हें ऐसा लगता है कि जैसे उनका मिलना पहले से ही तय था. अगर आपको भी एक-दो मुलाकात में किसी के लिए ऐसा महसूस होता है तो यकीन मानिए कि आप रिलेशनशिप (Relationship) में जानें की जल्दबाजी कर रहे हैं. हालांकि कुछ लोग इसे बिल्कुल भी गलत नहीं मानते है लेकिन जल्दबाजी में शुरू किया गए ऐसे रिश्ते में गहराई नहीं होती है और इस वजह से ये ज्यादा लंबा नहीं चल पाता है. आइए जानते हैं उन संकेतों के बारे में जो बताते हैं कि एक रिलेशनशिप में जाने की हड़बड़ी दिखा रहे हैं.


ठीक तरीके से ना जानना- अगर आप किसी से एक-दो बार ही मिले हों, उसे ठीक से जानते भी ना हों और दिन-रात उसी के सपने देखने लग जाएं तो ये अजीब सी बात है. बिना किसी को ठीक से जानें उसके साथ भविष्य के सपने देखने लगना बताता है कि आपको रिश्ता जोड़ने की कुछ ज्यादा ही जल्दबाजी (Rushing in a relationship) है. रिलेशनशिप को लंबा चलाने के लिए पार्टनर को अच्छी तरह जानना जरूरी है. 


कल्पना की उड़ान भरना- किसी से मिलने के बाद ही आपके मन में तरह-तरह के ख्याल आने लगें और आप कुछ ऐसी कल्पना करने लगें जो सच्चाई से कोसों दूर हो तो आप फैंटेसी रिलेशनशिप (Fantasy relationship) में हैं. सामने वाले के मन में क्या चल रहा है बिना जाने उसके साथ सिर्फ ख्याली पुलाव बनाने से आगे चलकर आपको तकलीफ हो सकती है. खुद के प्रति ईमानदार रहें और रिलेशनशिप में आने के लिए सही समय का इंतजार करें. 


प्यार है या सिर्फ आकर्षण- कई बार हमें कोई पहली नजर में अच्छा लग जाता है और हम उसे प्यार समझने की गलती कर बैठते हैं. ये सवाल आपको खुद से पूछना चाहिए कि क्या वाकई आप उसे पसंद करते हैं या प्यार करते हैं. पसंद या आकर्षण को प्यार समझने वालों की राहें आगे चलकर जुदा हो जाती हैं. इसलिए जल्दबाजी में कोई फैसला करने से पहले खुद को आश्वस्त करना आपके लिए अच्छा रहेगा.