Malaika Arora Arjun Kapoor Loves : बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा पिछले तीन साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और सोशल मीडिया से लेकर कई इवेंट्स तक में दोनों के बीच का बॉन्ड देखने को मिलता है. बता दें कि अर्जुन उम्र में मलाइका से करीब 12 साल छोटे हैं लेकिन उनकी उम्र के फासले का उनके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ता. दोनों के रिश्ते में प्यार-दोस्ती और आपसी तालमेल जैसी सभी चीजें हैं, लेकिन इसके बाद भी कई लोगों को इनका रिश्ता एकदम खोखला लगता है. इस रिश्ते के लिए अर्जुन और मलाइका को कई बार सोशल मीडिया पर भी खूब ट्रोल किया गया. लेकिन इसके बाद भी दोनों ने कभी भी दूसरों की बातों को अपने रिलेशन पर हावी नहीं होने नहीं दिया. दोनों इस बात को अच्छे से समझते थे कि एक रिलेशन को चलाने के लिए सिर्फ प्यार की जरूरत होती है. 

मलाइका ने कहा, 'आप लोगों को रोक नहीं सकते. ये उनके अपने विचार हैं. मुझे लगता है कि हर चीज की परीक्षा होती है. आपको इसकी आदत हो जानी चाहिए. हालांकि, यह तो रही ट्रोलर्स की बात. लेकिन एक समय ऐसा था जब अर्जुन के पिता बोनी कपूर को भी मलाइका संग उनकी नजदीकियां खटकने लगी थीं, जिसकी वजह से उन्होंने अर्जुन को दूर तक रहने की सलाह तक दे डाली थी.

अर्जुन कपूर को मलाइका से दूर रहने की सलाह दी थी बोनी कपूर ने 

कहा जाता है कि अर्जुन कपूर के चाचा इस रिश्‍ते से खुश हैं क्‍योंकि उन्‍हें लगता है कि भतीजा खुश है तो सब जायज है. भले ही अनिल इस रिश्‍ते से खुश होंगे लेकिन अर्जुन के पिता बोनी कपूर इस रिश्ते से खुश नहीं है. दरअसल, बोनी कपूर उस समय ही परेशान हो गए थे, जब अरबाज़ को तलाक देने से पहले ही मलाइका और अर्जुन की नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने अर्जुन को सलाह भी दी थी कि वह मलाइका से दूर रहें, क्योंकि वह बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदानों में से एक से ताल्लुख रखती थीं, जिसका असर उनके फिल्मी करियर पर भी पड़ सकता है. यही नहीं, सलमान खान भी मलाइका-अर्जुन की नजदीकियों से खुश नहीं थे. उन्होंने अर्जुन के घर आने-जाने से भी रोक लगा दी थी. हालांकि, इतना सब होने के बाद भी मलाइका-अर्जुन ने अपना प्यार कम नहीं होने दिया. 

कहते हैं न प्रेम के रिश्ते में बंधे दो लोगों को एक-दूसरे के प्रति अटूट विश्वास होना जरूरी है. उनके मुताबिक जिस रिश्ते में विश्वास होता है. वो हर चुनौती से जीतने में समर्थ होता है. वहीं मलाइका-अर्जुन की बात करें तो कई बंदिशों के बाद भी अपने रिश्ते को टूटने नहीं दिया. लेकिन आज भी न जाने ऐसे कितने घर हैं, जो इस कश्मकश से जूझ रहे हैं. लेकिन प्रेम विवाह या संबंधों को स्वीकार न करने की जो वजह सामने आ रही हैं, वो वाकई हैरान करने वाली हैं.

जाति-धर्म को लेकर सोचभले ही हमारा समाज कितना भी मॉडर्न क्यों न हो गया हो, लेकिन आज भी जाति-धर्म को लेकर अभी भी लोगों की सोच ज्यों की त्यों ही बनी हुई है. लाख पढ़े-लिखे होने के बाद भी परिवार वाले दूसरी जाति के लड़के या लड़की को अपनाने के लिए तैयार नहीं हैं. उनका मानना है कि दूसरी जाति या धर्म से शादी करने वाले लोगों को समाज की बुरी-बुरी बातों का सामना करना पड़ता है, जो परिवार के अन्य सदस्यों के लिए सही नहीं है. हालांकि, ऐसे लोगों को कभी इस बात को नहीं भूलना चाहिए कि लोगों का काम सिर्फ बोलना है, तो सिर्फ इस वजह से अपने बच्चों को तकलीफ में डालना सही नहीं है.

संबंधों पर पड़ेगा असरप्रेम विवाह की अस्वीकारता कभी-कभार इस बात पर भी निर्भर होती है कि दो लोगों की वजह से परिवार के बाकी लोगों के संबंध भी खराब हो जाएंगे. 

आपसी तालमेल नहीं मिलनाप्रेम विवाह जैसी चीजें इसलिए भी समाज में बुरी मानी जाती हैं, क्योंकि कई लोगों का ऐसा मानना है कि लड़के की पसंद की लड़की से परिवारवालों को आपसी तालमेल बिठाने में बहुत परेशानी होती है.

ये भी पढे़ं

Health Care Tips: दोगुनी तेजी से बढ़ने लगेंगे बाल, रोज करें ये योगा

Health Care Tips: Ayurveda के अनुसार हींग खाने से मिलते हैं गजब के फायदें, इन बीमारियों से मिलता है छुटकारा