Signs you are not over your Ex: ब्रेकअप के बाद की राह इतनी आसान नहीं होती है. छोटी-छोटी चीजों पर अक्सर ही एक्स पार्टनर की याद आना आम बात है. उसके साथ बिताई अच्छी यादें, ब्रेकअप के बाद और याद आती हैं. इन चीजों कों भूलने में समय लगता है लेकिन फिर भी ये यादें कहीं ना कहीं दिल के एक कोने में रह ही जाती हैं. पार्टनर से अलग होने के बाद अगर आज भी आप ये तीन काम करते हैं तो इसका मतलब है कि आपका एक्स अभी भी आपकी यादों में बना हुआ है. 


उसके बारे में बात करना- भले ही आपके मन में अपने एक्स पार्टनर के लिए कितना भी गुस्सा क्यों न हो, लेकिन दोस्तों के साथ बातचीत करते हुए अक्सर नाम मुंह पर आता है तो वो कहीं ना कहीं आपकी यादों में बना हुआ है. आपको ये याद रखना पड़ेगा कि वह बीती बात हो चुका है. बातचीत करते समय सजग रहें और उसका नाम, उससे जुड़ी बातों को याद करने से बचें.


सोशल मीडिया पर पीछा करना- अगर आपने किसी को छोड़कर आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है तो उस पर टिके रहें. कई लोग ब्रेकअप के बाद भी सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर उसकी जासूसी करते रहते हैं. अगर आप भी इनमें से एक हैं तो यकीन मानिए आप उन्हें कभी भूल नहीं पाएंगे. वो आपकी जिंदगी से दूर हो चुका और अब वो अपनी लाइफ में क्या कर रहा है आपको इससे मतलब नहीं होना चाहिए. 


जलन महसूस कराने की कोशिश- रिश्ता टूटने के बाद ज्यादातर लोग ऐसे काम जानबूझकर करते हैं, जिससे उनके एक्स को जलन हो. उन्हें लगता है कि ऐसा एक्स को दर्द होगा और ये सोचकर ही वो खुश हो जाते हैं. लेकिन अगर आपका पार्टनर जिंदगी में आगे बढ़ चुका है तो उस पर आपकी इन हरकतों का कोई असर नहीं होगा. उल्टे आपका दर्द और बढ़ सकता है. बेहतर यही होगा कि आप अपनी जिंदगी में खुश रहना सीखें.


यह भी पढ़ें:


Relationship Tips: इन 5 तरीकों से जीतें पत्नी का दिल, ये हैं कमाल के टिप्स


Relationship Tips: क्या पार्टनर कर रहा है इग्नोर? ऐसे वापस पाएं उनका अटेंशन