Relationship Tips: प्यार के रिश्ते को (Love relationship) और अधिक सुंदर और गहरा (Deep) बनाना है तो कुछ खास बातों का ध्यान आपको रखना ही होगा. क्योंकि जीवन में जितने भी रिश्ते (Relation) हमारे पास होते हैं ये दो प्रकार के होते हैं. पहले वे रिश्ते, जो हमें जन्म के साथ मिले होते हैं (By birth) और दूसरे वो रिश्ते जिनका चुनाव हम स्वयं करते हैं. दूसरी कैटिगरी के रिश्तों में ऐसा ही एक रिश्ता है प्यार का (Love life). जिसका चुनाव आज के समय में ज्यादातर लोग स्वयं करते हैं.
इस रिश्ते की डोर भावनाओं (Emotions) और विश्वास (Trust) से ही बंधी होती है. अगर एक बार दरार (Rift) आ जाए तो फिर सदा के लिए निशान रह जाता है. यहां जानें आप अपने रिश्ते को सदैव नए जैसा और सुंदर (Beautiful relationship) कैसे बनाए रख सकते हैं...
1. कुछ कहो कुछ सुनो
प्यार के रिश्ते में गहराई लाने के लिए जितना आवश्यक ये होता है कि आप अपने मन की बात अपने साथी के साथ खुलकर शेयर करें, उतना ही जरूरी होता है कि आप उसकी बातों को धैर्य पूर्वक और मन से सुनें. इससे अपने साथ की साथ इमोशनल बॉन्ड मजबूत होता है.
2. एक-दूसरे के लिए समय निकालें
साथी के रूप में आप अपने पार्टनर को कितना समय दे रहे हैं, इस बात पर चिंतन अवश्य करें. क्योंकि साथ बिताया गया समय जीवन के सफर का कैनवास होता है. आप जितना समय साथ बिताएंगे, आपके जीवन के कैनवास के रंग उतने ही खिले-खिले होंगे.
3. धन्यवाद करना न भूलें
हम जिन्हें भी सबसे अधिक प्यार करते हैं, अधिकांश उनके द्वारा किए गए प्रयासों को अनदेखा करते हैं. हमें लगता है कि हमारे लिए ऐसा करना उनका दायित्व है. ऐसा सोचना सही भी है लेकिन उनके द्वारा किये गए प्रयासों और हमें दिए गए प्रेम के लिए उनका आभार व्यक्त करना चाहिए. आप ऐसा करेंगे तो पाएंगे कि रिश्तों में एक नई ताजगी आ गई है. यह नियम पति-पत्नी, प्रेमी-प्रेमिका के रिश्ते पर भी लागू होता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: इन 5 लक्षण बताते हैं कि शरीर की जरूरत से कम खा रहे हैं आप
यह भी पढ़ें: आपकी नींद और सपनों से जुड़ी हैं ये दिलचस्प बातें