Partner Secret : पति-पत्नी का रिश्ता (Husband Wife Relationship) सबसे गहरा और भरोसेमंद का होता है. शादी के बाद दिनचर्या (Routine) में कई तरह के बदलाव होते हैं. पति को समय पर घर पहुंचना होता है और कई जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. ऐसे में वे मन मुताबिक काम नहीं कर पाते हैं. अक्सर पुरुष पत्नी के सामने अपनी कई चीजों को छुपाते हैं और आदर्श पति बनकर रहते हैं लेकिन जब कभी पत्नी मायके या घर से बाहर चली जाती हैं तब पति शादी से पहले जैसे बन जाते हैं. वे अकेले में ऐसी चीजें करते हैं, जिनका अंदाजा भी मुश्किल होता है. आइए आपको बताते हैं कि पत्नी की गैरमौजूदगी में पति अकेले घर में क्या-क्या करते हैं...

 

पार्टी एंजॉय करते हैं
  

जब पत्नी घर से बाहर या मायके चली जाती है तो कई पुरुष अपने दोस्तों को घर पर बुला लेते हैं और जमकर मस्ती करते हैं. दोस्तों को साथ पार्टी (Party) एंजॉय करते हैं. घर में अकेले होने के कारण वे मन मुताबिक काम करते हैं. उनकी पार्टी लेट नाइट भी चलती रहती है. 

 

फोन पर घंटो बात

शादी से पहले लड़के काफी मस्ती करते हैं. उनके काफी दोस्त भी होते हैं लेकिन शादी के बाद उनके ऊपर जिम्मेदारियां आ जाती हैं. ऐसे में दोस्तों को लिए वक्त निकालना भी मुश्किल हो जाता है. वे न तो फ्रेंड्स से बात कर पाते हैं और ना ही उनसे मिलने जा पाते हैं. ऐसे में जब पत्नी घर पर नहीं होती तो वे घंटों अपने पुराने दोस्तों से फोन पर चिपके रहते हैं. कई बार तो एक्स गर्लफ्रेंड से भी बातें हो जाया करती हैं.

 

बड़ी अजीब हरकत करते हैं

कई लोग तो ऐसे भी होते हैं जो पत्नी के घर पर नहीं रहने से अजीब-अजीब हरकतें करते  हैं. कुछ फोन के साथ घंटों वॉशरूम में रहते हैं तो कई लोग तो लैपटॉप तक लेकर बाथरूम में पहुंच जाते हैं और टॉयलेट पॉट पर समय बिताते हैं. कई ऐसे भी होते हैं जो टॉयलेट में ही न्यूजपेपर तक पढ़ डालते हैं.

 

दिनभर देखते हैं टीवी

पत्नी जब घर पर रहती हैं तो उनमें से कई टीवी सीरियल देखती रहती हैं. ऐसे में पति को टीवी के पास आने का भी मौका नहीं मिल पाता. ऐसे में जब भी पत्नी घर से बाहर जाती है तो पति टीवी से चिपकर बैठ जाते हैं और कई-कई घंटों तक अपना मनपसंद चैनल देखते हैं.

 

कुकिंग में आज़माते हैं हाथ 

ज्यादातर घरों में महिलाओं ही किचन का कामकाज देखती हैं, खाना बनाती हैं और पुरुष किचन में नहीं जा पाते. कई पुरुष ऐसे होते हैं  जिन्हें कुकिंग का शौक होता है. ऐसे लोग पत्नी के घर पर नहीं होने पर किचन का काम संभालते हैं और मनपसंद चीजें बनाकर खाते हैं.

 

ये भी पढे़ं