Dominating Personality: अक्सर देखा जाता है कि कपल में एक कोई डोमिनेटिंग होता है. फिर वो पति या पत्नी में से कोई भी हो सकता है. ऐसे रिश्तों में लड़ाई-झगड़े काफी ज्यादा होते हैं. प्यार और शादी का रिश्ता तभी लंबा चलता है जब उसमें प्यार, सम्मान और फ्रीडम वाली फीलिंग होती है. हालांकि आज भी हमारे समाज में पुरुषों में डोमिनेट करने की सोच मौजूद है, लेकिन अब महिलाएं भी काफी बदल रही हैं. वो किसी को अगर डोमिनेट नहीं करती तो किसी का डोमिनेशन भी नहीं सहती हैं. अगर आपके पार्टनर के हमेशा अपनी चलाने या अपने हिसाब से चीजें करने के व्यवहार से आप परेशान हैं तो जरूरत है आपको ये समझने की कि कैसे ऐसे लोगों को कंट्रोल किया जाए. कैसे इन्हें समझाया जाए कि आप किसी पर अपनी राय या विचार थोप नहीं सकते हैं. अगर आपका पार्टनर जरुरत से ज्यादा डोमिनेटिंग है तो इस तरह करें कंट्रोल. 

1- सम्मान है जरूरी- आप अपने पार्टनर को समझाएं कि प्यार या शादी के रिश्ते में सम्मान बहुत जरूरी है. एक दूसरे को नीचा दिखाने से रिश्ता खराब होता है. एक दूसरे की सोच और विचारों को हमेशा सम्मान दें. अगर आपका पार्टनर ऐसा नहीं करता, तो उनकी इस आदत को बदलने की कोशिश करें.

2- शेयरिंग है जरूरी- रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए शेयरिंग जरूरी है. अगर आपका पार्टनर आपके साथ वक्त बिताता है. आपके साथ अपनी प्लानिंग और मन की बातें शेयर करता है तो ये अच्छे रिश्ते की निशानी है. लेकिन अगर पार्टनर वक्त की कमी कहकर इग्नॉर करे तो ये ठीक नहीं है. 

3- साथ में निर्णय लें- कई बार जो डोमिनेटिंग पार्टन होते हैं वो सभी निर्णय खुद लेते हैं. डोमिनेटिंग पार्टनर हर चीज में अपनी चलाते हैं, कहां जाना है, क्या पहनना है, किससे बात करनी है, किससे नहीं करनी है, कैसे लाइफ को चलाना है. अगर आप इससे परेशान हैं तो खुलकर अपनी बात कहें. हमेशा एक के हिसाब से ज़िंदगी चले ये सही नहीं होता है. आपसी सहमति से निर्णय लेने की कोशिश करें. 

4- हर समय अटेंशन चाहिए- डोमिनेटिंग पार्टनर में एक और बात होती है कि ऐसे लोग हमेशा अपने साथी को लेकर बहुत कॉन्शस होते हैं. ऐसे लोगों को हर वक्त अटेंशन चाहिए होती है. ऐसे लोग अपने साथी की जरूरतों को ध्यान नहीं देते बल्कि उन्हें अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पुश करते रहते हैं. 

5- पर्सनल स्पेस- अगर आपका पार्टनर आपकी निजता का सम्मान नहीं करता तो ये गलत है. हर किसी की लाइफ में कुछ पर्सनल चीजें होती हैं. आज के वक्त में हर बात और हर काम में दखल देना किसी को पसंद नहीं होता है. आपके पार्टनर को ये बात समझनी चाहिए. आपसे बिना पूछे आपका फोन चेक करना या कोई पर्सनल चीज देखना ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें: Skin Care: बिना मेहनत ग्लो करेगा चेहरा, अपनाएं गर्मी में त्वचा की देखभाल के आयुर्वेदिक उपाय