पत्नी चाहे वर्किंग हो या हाउसवाइफ जब उसे ऐसा महसूस होने लगे आप लगे कि आपका रुझान उसके प्रति कम हो रहा है तो वह उदास हो जाती है. इसका आपके रिश्ते पर भी असर पड़ सकता है. ये जरूरी है कि आप उससे कितना प्यार करते हैं और उनके काम की सराहना करते हैं, उसके बारे में उन्हें बताएं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि किस तरह से आप अपनी पत्नी से दिल की बात कह सकते हैं और उसको खुश कर सकते हैं.



  • जिम्मेदारियों को बांटने की कोशिश करें- अगर आप ऑफिस में हैं और घर का सारा काम आपकी वाइफ कर रही है या वो वर्किंग होने के बावजूद घर पर अपना पूरा समय दे रही है तो ऐसे में आपका फर्ज बनता है कि उनकी मदद करें. जिम्मेदारियों को आधा-आधा बांटने की कोशिश करें.

  • अपनी पत्नी को समय दें- अक्सर पत्नियों की यह शिकायत रहती है कि आप घर पर समय पर नहीं आते या हर वक्त ऑफिस के काम में लगे रहते हैं. ऐसे में यदि आप अपनी पत्नियों को समय देंगे तो न केवल उन्हें स्पेशल महसूस होगा बल्कि उन्हें लगेगा कि आप अभी भी उनसे बेहद प्यार करते हैं. आप दिन में कुछ समय या रात को ऑफिस से आने के बाद कुछ क्वालिटी टाइम अपनी पत्नी के साथ बिताएं और उनसे उनके बारे में बात करें. जब आप अपने रिश्ते के बारे में अपनी पत्नी से बात करेंगे तो ऐसा करने से ना केवल रिश्ता मजबूत होगा बल्कि ये प्यार जाहिर करने का सबसे अच्छा तरीका है.

  • कभी-कभी गुलाब लाकर दें- आप कभी काम के बीच में अचानक से छोटा सा गुलाब लाकर भी उनके हाथ में रख सकते हैं. ऐसा करना न केवल आपके प्यार को और मजबूत करेगा बल्कि रिश्ते में भी नई ऊर्जा भी लाएगा.

  • थैंक्यू और सॉरी बोल दिया करें- कभी-कभी आप अपनी पत्नी के कामों को लेकर उन्हें धन्यवाद बोल सकते हैं. इससे उन्हें अच्छा महसूस होगा. उनको लगेगा कि वो जो काम करती हैं उसकी अहमियत आपको है और साथ ही अगर कुछ गलती हो जाए तो आप उनसे प्यार से सॉरी बोल दीजिए. इससे न केवल उनके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाएगी बल्कि रिश्ते में प्यार भी बरकरार रहेगा.


ये भी पढ़ें-


रिलेशनशिप में लोग डिप्रेशन का क्यों हो जाते हैं शिकार, जानें


लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हो रही है परेशानियां? तो अपनाएं ये तरीके