Relationship Advice: किसी भी रिलेशनशिप में अगर प्यार होता है तो तकरार होना भी लाजमी है लेकिन तकरार भी कभी-कभी ज्यादा हो ही जाती है. ऐसे में अगर आपकी भी अपने पार्टनर से किसी बात पर लड़ाई हो गई है तो उसमें कोई दिक्कत की बात नहीं है लेकिन आपको अपनी लड़ाई के दौरान इस बात का ख्याल रखना है कि आप भूलकर भी अपने पार्टनर को कुछ ऐसा न बोल दें जिससे बाद में आपको परेशानी हो. 


मुझे नफरत है तुमसे- 
अगर आपकी आपके पार्टनर से लड़ाई हो गई है तो इसका मतलब ये बिल्कुल भी नहीं है कि आप उन्हें कुछ भी बोल दें. आप अगर अपने पार्टनर को ये कह रहे हैं कि आप उनसे नफरत करते हैं तो भले ही आपने ये बात गुस्से में बोली हो लेकिन आपके लिए आगे ये दिक्कत खड़ी कर सकती है और आपके रिश्ते में दरार का कारण भी बन सकती है.


रोने को लेकर ताना मारना-
अगर आपका पार्टनर आपसे लड़ाई के दौरान रो दिया है तो आपको इस बात का खास खयाल रखना है कि आप उनके रोने पर कोई कमेंट न करें. आप गलती से भी ये बात न बोलें कि वो हर समय तो रोते ही रहते हैं. आपका ऐसा कहना उनके दिल में आपके लिए नफरत तक पैदा कर सकता है.


लड़ाई के वक्त एक्स को याद करने की बात करना- 
अगर आपकी आपके पार्टनर से लड़ाई हो गई है तो वो तो सुलझ जाएगी लेकिन अगर आप इस दौरान अपने एक्स को बीच में ले आते हैं तो ये आपके लिए दिक्कत खड़ी कर सकता है. कभी भी अपनी लड़ाई के दौरान अपने एक्स की बात भूलकर भी न करें. ये न भूलें कि आपकी लड़ाई खत्म हो जाएगी लेकिन अगर आप उसमें ऐसा कुछ भी कहते हैं जो आपको नहीं कहना चाहिए तो वो बातें आपके पार्टनर के दिल में घर कर जाएंगी. 


ये भी पढ़ें- Relationship Tips: ये 5 फीलिंग जो आपको बतांएगी कि आप कैसे रिलेशनशिप में हैं, जानें


Weight Gain Exercise: वजन बढ़ाने के लिए इस तरह प्लान करें अपनी डाइट और एक्सरसाइज, ये है पूरा चार्ट