Long Girlfriend Benefits: रिलेशनशिप के लिए अक्सर लड़के ऐसी लड़की को चुनना पसंद करते हैं, जो हाईट में छोटी हों. क्योंकि वे बेहद क्यूट और बबली लगती हैं. और ऐसी लड़कियां लड़कों को काफी अच्छी भी लगती हैं. उनको गले लगाकर लड़के अक्सर सुकून महसूस करते हैं. हालांकि ये धारणा भी सही नहीं है कि लड़कियां लड़कों से लंबी अच्छी नहीं लगती या ऐसी जोड़ी बेकार लगती है. अगर आपकी गर्लफ्रेंड या पत्नी लंबी है और उसको देखकर आपको इनफीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स होता है तो ऐसा बिल्कुल न सोचें. बिट्रेन में कॉलेज में पढ़ने वाले 22 साल के कपल ऐली और लुकास दोनों एक दूसरे को एक साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं. दोनों पहले एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त थे, लेकिन फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया, जिसके बाद वे रिलेशनशिप में आ गए. 


यहां गौर करने वाली बात यह है कि ऐली हाईट में लुकास से काफी बड़ी हैं. हालांकि फिर भी कई मायनों में दोनों किसी भी आम कपल की तरह हैं. ऐली की हाईट 6'2 फुट है. जबकि लुकास, जो कि एक पहलवान हैं, उनकी हाईट सिर्फ 5'6 है. एली ने टिकटॉक पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'मुझे यह चलन पसंद है, क्योंकि मैं हमारे रिश्ते का एक बड़ा लड़का हूं.' टिकटॉक वीडियो में एली और लुकास हुडी और स्वेटशर्ट में एक दूसरे के बगल में खड़े नजर आ रहे हैं. अगल-बगल खड़े इस कपल में लुकास ऐली की ठुड्डी तक आ रहा है. एली और लुकास अपने रिलेशनशिप से बेहद खुश हैं. उन्हें अपने बीच को कोई डिफरेंस नजर नहीं आता. यहां हम आपको बताएंगे कि लंबी गर्लफ्रेंड या पत्नी होने के कई फायदे हैं.


दूर से हो जाएंगे दर्शन


लड़कियां अगर लंबी हों तो उन्हें भीड़ में भी खोज लेना आसान हो जाता है. ऐसी लड़कियां अक्सर दूर से ही नजर आ जाती हैं और आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं पड़ती. अगर आ भीड़ में कहीं गुम गए हैं और आपको अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नी नहीं मिल रही है तो आसानी से आप उन्हें भीड़ में पहचान सकते हैं.


अट्रैक्टिव लगती हैं


लंबी लड़कियां देखने में ही अट्रैक्टिव लगती हैं. जब भी वह कहीं से गुजरती हैं, सबकी नजरें उन्हीं पर आ कर टिक जाती हैं. ऐसी लड़कियां अक्सर चर्चा का विषय रहती हैं और उन्हें सबकी अटेंशन मिलती है. 


छोटे-मोटे कामों में नहीं पड़ेगी आपकी जरूरत


अक्सर देखा जाता है कि छोटी लड़कियां जब ऊंचाई पर रखी चीज़ों को नहीं उतार पाती तो किसी बड़े की मदद लेती हैं. ऐसे में बार-बार उन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिन्हें हर बार चीज़ें उठाने के लिए जाना पड़ता है. ऐसी स्थिति में लंबी लड़कियां अपना काम खुद ही कर लेती हैं.


ये भी पढ़ें: Popular Indian Food: विदेशी लोग भी चाव से खाते हैं भारत के ये 8 सबसे फेमस 'पकवान', देखे लिस्ट