Ramzan 2024 : रमजान का महीना चल रहा है. इस पाक महीने में लोग रोज़ा रखते हैं और शाम को खजूर खाकर अपना रोजा खोलते हैं. खजूर न केवल परंपरा के अनुसार महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है।.इसमें ढेर सारी ऊर्जा होती है जो दिन भर के उपवास के बाद तुरंत ताकत देती है. खजूर खाने से शरीर को जरूरी पोषण मिलता है और पाचन क्रिया भी अच्छी रहती है. इसलिए, रमजान में खजूर का खाना सबसे उत्तम माना जाता है.
कैसे पहचानें कौनसा खजूर है सबसे अच्छा, ये ट्रिक बताती है असली-नकली की पहचान
एबीपी लाइव | 11 Mar 2024 02:52 PM (IST)
अगर आप बाजार में जाकर खजूर खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये जानना जरूरी है कि कौन सा खजूर खरीदना है. बहुत सारे खजूर होते हैं, पर सबसे अच्छा और असली खजूर कैसे चुनें? इसके लिए आसान ट्रिक है यहां देखें
खजूर की पहचान कैसे करें?