Precautions you Follow before eating out in Restaurants  Corona Pandemic: कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) के बाद लोगों की जिंदगी फिर से नार्मल होने लगी है. लोग वापस अपनी पुरानी लाइफस्टाइल को जीने लगे हैं. ऐसे में अब हर जगह स्कूल, कॉलेज, सिनेमा, थिएटर, होटल, जिम और रेस्त्रां आदि खुल रहे हैं. अब लोगों में भी कोरोना संक्रमण का डर कम हो रहा है और वह भी अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. हालांकि, अभी भी कोरोना का खतरा खत्म नहीं हुआ है इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. कोरोना संबंधित सारे नियमों का पालन करें. अगर आप भी खाना बाहर यानी रेस्त्रां आदि से खाना पसंद करते हैं तो कुछ खास चीजों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है. हम आपको बताते हैं कि बाहर खाना खाते वक्त किन बातों का ख्याल रखें-


रेस्त्रां में जाते वक्त मास्क पहनें
आप जब भी किसी होटल में जाएं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि आर्डर देने और बिल पे करने के दौरान मास्क जरूर पहने रहें. यह आपको कोरोना संक्रमण से बचाव करने में मदद करेगा. ध्यान रखें कि मास्क सर्जिकल या तीन परतों वाला होना चाहिए. यह कोरोना से बेहतर बचाव करता है.


हाथों को ठीक से धोएं
रेस्त्रां में जाने के बाद इस बात का ख्याल रखें कि आप अपने चेहरे आंख, नाक को बिना किसी कारण न छुएं. खाना लेने से पहले हाथों को साबुन या सैनिटाइजर (Sanitizer) से ठीक तरह से साफ करें. कैश पेमेंट से बचें और ऑनलाइन पेमेंट करें.


बहुत भीड़-भाड़ वाले रेस्त्रां में जाने से बचें
महामारी के इस दौर में भीड़-भाड़ वाली जगह से बचना समझदारी है. ऑनलाइन चेक कर लें और पहले रेस्त्रां में बुकिंग कर दें. ध्यान रखें कि कम लोगों के साथ ही रेस्त्रां जाएं और सभी लोगों ने कोरोना का टीका जरूर लगवाया हो. इसके बाद ही बाहर घूमना समझदारी है.


सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल
घर से जब भी बाहर निकलें इस बात का खास ख्याल रखें कि आप ठीक से सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियम का पालन कर रहे हो. सोशल डिस्टेंसिंग से संक्रमण का खतरा कम होता है इसलिए सावधानियां जरूर बरतें. 


ये भी पढ़ें-


Rubber Plant Benefits: शहरों के प्रदूषण से हैं परेशान तो घर में लगाए रबर प्लांट


Olive Oil Benefits: रोजाना करें ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल, मिलेंगे यह जबरदस्त फायदे