बच्चे अपने माता-पिता की छाया की तरह होते हैं. वे न केवल उनके प्यार को महसूस करते हैं, बल्कि उनकी हर एक आदत, चाहे वह अच्छी हो या बुरी, को भी अपनाने लगते हैं. बच्चे अपने मां- बाप को देखकर बहुत कुछ सीखते हैं. वे जैसा देखते हैं, वैसा ही करने लगते हैं. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे अच्छी आदतें सीखें और एक अच्छी जिंदगी जिएं, तो पहले आपको खुद अच्छे बनना होगा. आज हम आपको पांच ऐसी आदतें बताएंगे जो हर पेरेंट्स को अपनानी चाहिए. ये आदतें आपके और आपके बच्चे के लिए बहुत फायदेमंद होंगी. 

चिल्लाने की आदतअगर मम्मी-पापा घर में जोर-जोर से बात करते हैं, तो बच्चे भी वैसे ही बोलना सीख जाते हैं. इसलिए, अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा हमेशा शांत रहे और प्यार से बात करे, तो पहले आपको अपने बोलने की आवाज़ को धीमा करना होगा. यह आपके बच्चे के लिए बहुत अच्छा होगा.

आपस में झगड़ने की आदतजब बच्चे अपने मम्मी-पापा को आपस में लड़ते देखते हैं, तो उन्हें लगने लगता है कि लड़ाई करना सामान्य बात है. वे भी अपनी ज़िन्दगी में यही आदत दोहराने लगते हैं. इसलिए, अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा दूसरों से प्यार से पेश आए और शांत रहे, तो खुद भी शांति से मामले सुलझाना सीखें. यह बच्चे के लिए अच्छा उदाहरण सेट करेगा. 

अपशब्द बोलने की आदतअक्सर बोले जाने वाले अपशब्द भी बच्चे सीख जाते हैं. इसे छुड़ाना मुश्किल होता है अगर वे इसे अपने घर में बोलते हुए सुनते हैं. इसलिए, अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना पेरेंट्स का पहला काम होना चाहिए. 

धूम्रपान या शराब पीने की आदतअगर बच्चे घर में मम्मी-पापा को सिगरेट पीते या शराब पीते देखते हैं, तो वे भी यह सोचने लगते हैं कि यह सब ठीक है. बड़े होकर वे भी इन्हीं आदतों को अपना सकते हैं. इसलिए, अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे इन बुरी आदतों से दूर रहें, तो सबसे पहले आपको इन आदतों को छोड़ना होगा या बच्चों के सामने न करें. 

समय पर सोने और जागने की आदतअगर बच्चे देखेंगे कि उनके मम्मी-पापा हर दिन एक ही समय पर सोते हैं और सुबह उठते हैं, तो वे भी इस आदत को सीखेंगे. यह आदत उन्हें स्वस्थ रखने में मदद करेगी और उनके दिनचर्या को नियमित बनाएगी. समय पर सोने से उनकी नींद भी पूरी होगी, जिससे वे स्कूल में ज्यादा ध्यान दे पाएंगे और तरोताजा रहेंगे. 

ये भी पढ़ें: Weight Loss: ताबड़तोड़ मेहनत के बावजूद नहीं कम हो रहा वजन? तो ट्राई करें ये कमाल की चीज, Fat से हो जाएंगे Slim