जब घर में नया मेहमान आने वाला हो, तो उसके स्वागत की तैयारियां भी खास होनी चाहिए. नवजात शिशु के लिए शॉपिंग करते समय कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो बिल्कुल भी नहीं भूलनी चाहिए. ये जरूरी सामान न सिर्फ बच्चे के लिए आरामदायक होते हैं, बल्कि उनकी सुरक्षा और देखभाल में भी मदद करते हैं. आज हम आपको पांच ऐसी जरूरी चीजों के बारे में बताएंगे जो हर माता-पिता को अपने नवजात शिशु के लिए जरूर खरीदनी चाहिए. 

बच्चे के कपड़ेसबसे पहले बच्चे के लिए नरम कपड़े खरीदें जो कॉटन के हों. कॉटन के कपड़े बच्चे की त्वचा के लिए सबसे अच्छे होते हैं क्योंकि वे त्वचा को राहत देते हैं और किसी भी प्रकार की जलन से बचाते हैं. इसलिए ऐसे कपड़े चुनें जो नरम हों और बच्चे को कोई तकलीफ न दें. यह सुनिश्चित करें कि कपड़े ढीले हों ताकि बच्चे की त्वचा को हवा भी लगती रहे और वह आराम से रह सके. 

डायपरज्यादा डायपर्स खरीद कर रख लें क्योंकि नवजात शिशु का डायपर अक्सर बदलना पड़ता है. आपके पास दो तरह के विकल्प हैं, कपड़े के डायपर जो बार-बार इस्तेमाल में आ सकते हैं, या एक बार इस्तेमाल करके फेंकने वाले डायपर्स. दोनों ही सुविधाजनक हैं, लेकिन कपड़े के डायपर्स ज्यादा पर्यावरण के अनुकूल होते हैं. आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकती हैं. 

वाइप्स और स्किन केयरबच्चे की सफाई के लिए हमेशा वाइप्स रखें और उसकी त्वचा के लिए नरम, अल्कोहल मुक्त लोशन या क्रीम भी ले आएं. ये चीजें बच्चे की त्वचा को साफ और स्वस्थ रखने में मदद करती हैं, और त्वचा को नरम और मुलायम बनाए रखती हैं.

दूध की बोतलेंअगर आप बच्चे को बोतल से दूध पिलाने का सोच रही हैं, तो कुछ दूध की बोतलें और एक बोतल क्लीनर खरीद लें. यह आपके लिए जरूरी है कि बोतल को हमेशा साफ रखें, ताकि बच्चे को कोई बीमारी न हो..

सोने का सामानएक अच्छा बेड या पालना खरीदो जहां बच्चा आराम से सो सके. साथ ही, अगर संभव हो तो एक स्लीपिंग बैग और रात को धीमी रोशनी देने वाला एक लैंप भी रख लो.