आजकल के समय में मोबाइल फोन हर किसी के पास बड़ी आसानी से मिल जाएगा. छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक सभी के पास आजकल मोबाइल होता है. ऐसे में कुछ बच्चों की आदत होती है लगातार मोबाइल देखना. माता-पिता की कई कोशिशें के बाद भी बच्चे फोन नहीं छोड़ते हैं. इसके लिए माता-पिता कई प्रयास करते हैं. आप भी अपने बच्चों के फोन देखने से परेशान है तो यह खबर आपके लिए है. जब भी आपका बच्चा लगातार फोन देखता है, तब आप उसे गौर से  देखना कि उसकी आंखें झपकती है या नहीं? अधिकतर केस में जब भी बच्चे लगातार फोन देखते हैं तो उनकी पलक झपकने लगती है. आईए जानते हैं इसके कारण


जानें इसके कारण


पलक झपकना एक चिंता का विषय हो सकता है अगर आपका बच्चा फोन में वीडियो देखते समय पलक झपकाता है तो इसके कई कारण हो सकते हैं. ऐसा तभी होता है जब बच्चा एक तक ध्यान केंद्रित कर किसी चीज को लगातार देखता है.  इसके अलावा स्क्रीन से निकलने वाली नीली रोशनी आंखों पर सीधी पड़ती है और इससे आंखें थकी हुई महसूस करती है. कुछ सीन में बच्चे जाते हैं इस वजह से भी लगातार पलक झपकती है.


ऐसे करें बचाव 


हर मां बाप अपने बच्चों को अच्छे संस्कार और सिख देना चाहते हैं. फोन की लत अगर आपके बच्चों में भी है और आप उनकी पलक झपकने से परेशान है, तो आपको कुछ टिप्स फॉलो करनी होगी जैसे कि अपने बच्चों के स्क्रीन टाइम को कम कर दें. जितनी कम देर तक बच्चा फोन चलाएगा, उतना ही इस समस्या से बचा रहेगा.  अगर बच्चा ज्यादा जीत करने लग जाए, तो उसे बिना बताए उसका फोन कहीं छुपा दे. अगर आप अपने बच्चों की पलक झपकने की आदत को लेकर चिंतित हैं तो किसी डॉक्टर की सलाह जरूर ले. उनके बताए उपचार कर इस समस्या से आप निजात पा सकते हैं.


यह भी पढ़ें : Home Tips: घर में कहां है घड़ी लगाने की सही जगह? ऑटोमैटिक हॉल की बढ़ जाएगी रौनक