Covid-19: कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन (Omicron Variant) ने लोगों को परेशान कर रखा है. माना जा रहा है कि यह वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट की तुलना में हल्का है. ओमिक्रोन के लक्षण पहले वाले स्ट्रेन्स से काफी अलग हैं. बता दें ओमिक्रोन वेरिएंट के लक्षण काफी हद तक आम सर्दी-जुकाम की तरह ही होते हैं. यही एक कारण है कि हम में से कई लोगों को यह एहसास नहीं हुआ होगा कि हम वेरिएंट से संक्रमित है या नहीं. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि आपको किन संकेतों को बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.


ओमिक्रोन (Omicron Variant) के इन संकेतों को ना करें इग्नोर- ओमिक्रोन के शुरुआती दिनों में हल्का या मध्यम बुखार हो सकता है. इसके साथ ही शरीर में दर्द, सांस फूलना, स्वाद और गंध की कमी, सिरदर्द, सर्दी और खांसी के साथ पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है. इन लक्षणों के दिखने पर आपको बिल्कुल भी इग्नोर नहीं करना चाहिए. बल्कि फौरन डॉक्टर को दिखाना चाहिए.


ओमिक्रोन (Omicron Variant) से संक्रमित होने के बाद स्वयं की देखभाल-



  • अपनी स्वच्छता का ध्यान रखें.

  • स्टीम और स्वस्थ आहार लें.

  • परिवार के किसी सदस्य या दोस्त के संपर्क से बचें.

  • अगर आप ओमिक्रोन से संक्रमित है तो आप इस बात का भी ध्यान रखें कि आप दिन भर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहें.

  • अपने बर्तनों को दूसरों के साथ शेयर करने से बचें.


ये भी पढ़ें- Omicron Variant: Covid-19 का नहीं कराया टेस्ट? इस तरह जानें कोरोना और सर्दी-जुकाम में फर्क


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें