Work Credit In Office:  ऑफिस में कॉम्पटीशन बहुत ज्यादा होता है. ऐसे में बॉस के सामने एक हार्ड वॉकिंग और इंटेलिजेंट एंप्लॉय बनना किसी चैलेंज से कम नहीं है.  ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि कोई अच्छा आईडिया आपका हो लेकिन उसे अपना बताकर आपका कलीग बॉस के सामने सारा क्रेडिट ले जाता है. अगर ऐसी सिचुएशन आ जाए तो यह बहुत ज्यादा डिप्रेसिंग हो जाती है. ये आपके अंदर एक गुस्से को भी जन्म दे सकती है. लेकिन ये सारी चीजें कॉर्पोरेट
  फील्ड में बड़ी आम हैं. आपका कलीग कंपनी में आगे बढ़ने के लिए कब आपके आइडियाज़ चुरा लेगा आपको पता भी नहीं चलेगा. यदि आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आज हम आपकी इस प्रॉब्लम का सॉल्यूशन लाए हैं. आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ बातें बताने जा रहें जिनकी मदद से आप ऐसी सिचुएशन से डील कर सकते हैं

 

कैसे करे सिचुएशन को हैंडल?

क्या करना चाहिए -

 

1. शांत रहें 

ध्यान रखने वाली बात यह है कि "काम की चोरी" का सामना करते समय अपना आपा न खोएं. शांत रहें और सही समय का इंतजार करें. अगर आप इस सिचुएशन में रिएक्ट करेंगे तो यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता हैं.

 

2. अपने कलीग से डिस्कस करें 

 अगर कभी आपका कलीग ऐसा आपके साथ करता है तो उससे चीजों को डिस्कस करें. उन्हें समझाएं कि यह आप की मेहनत है और इस तरह आप की मेहनत का क्रेडिट लेना गलत है. कोशिश करें कि आपसी बातचीत और अच्छे नोट पर चीजों को सॉल्व कर लिया जाए.

 

क्या नहीं करना चाहिए-

1.गुस्सा न करें

इस सिचुएशन से निपटने का सबसे खराब तरीका है तुरंत गुस्सा करना. ध्यान रखें कि गुस्से में आप ऐसे कुछ कदम न उठा लें जिसका खामियाजा आपको ही बाद में भुगतना पड़े.

 

2.सोचें कि शायद गलती से हो गया है

ऐसी सिचुएशन से बाहर निकलने का बेस्ट तरीका है अच्छा सोचना. सोचें कि शायद आपके कलीग ने गलती से आइडिया ले लिया होगा . उसे ध्यान नहीं रहा होगा. इससे आप फ़्रस्टेट भी नहीं होंगे और आपको डिप्रेसिंग थाॅट्स भी नहीं आऐंगे.

 

यह कैसे सुनिश्चित करें कि ये दोबारा न हो? 

अगर आपके कलीग बार-बार आपके आइडिया को चुरा रहे हैं तो उन्हें वार्निंग दें कि अगर ऐसा अगली बार होता है तो वे अपर मैनेजमेंट से कंपलेंट करेंगे. इससे शायद आपका काम बन जाए और आपके कलीग आपके काम का क्रेडिट न लें.

 

ये भी पढ़ें