Best Range Electric Scooters: देश में इलेक्ट्रिक सेगमेंट के बाजार का विस्तार लगातार बढ़ता जा रहा है. तेल की कीमतों में लगातार इजाफे के बाद लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को तेजी से अपना रहे हैं. इन वाहनों में इलेक्ट्रिक स्कूटर के सेगमेंट में सबसे ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है. यदि आप भी बढ़ते पेट्रोल की कीमत से परेशान होकर एक बढ़िया रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश में हैं तो हम आज आपको बताने वाले हैं ऐसे ही तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में, तो चलिए देखते हैं इन स्कूटर्स की पूरी लिस्ट. 

Ola S1

ओला ने अपने इस स्कूटर में एक 8.5 kW के मोटर का इस्तेमाल किया है, जिसे 3 kWh की बैटरी से जोड़ा गया है. ये मोटर 58 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर तक चल सकता है. इसमें एक 7-इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ढेर सारे डिस्प्ले मोड, इनबिल्ट जीपीएस नेविगेशन, ब्लूटूथ और 4G कनेक्टिविटी का सपोर्ट और तीन राइडिंग मोड सहित कई और भी फीचर्स मिलते हैं.   

Hero Electric Optima CX

Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 550W BLDC मोटर मिलता है जिसे एक  52.2V, 30Ah लिथियम फॉस्फेट बैटरी से जोड़ा गया है. ये मोटर 1.2 kW का पॉवर आउटपुट देता है. यह स्कूटर एक सिंगल चार्ज पर 140 किलोमीटर तक चल सकता है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 45 kmph है. इस स्कूटर को फुल चार्ज करने में 4 से 5 घंटे का वक्त लगता है. इसमें वॉक असिस्ट फंक्शन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल, एंटी-थेफ्ट अलार्म, रिमोट लॉक, रिवर्स मोड और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं. 

Ampere Magnus EX 

एम्पीयर के इस स्कूटर में 1.2 kW का मोटर मिलता है. साथ ही इसमें एक 60V, 30Ah का बैटरी पैक दिया गया है. इस स्कूटर में एंटी-थेफ्ट अलार्म, एलसीडी स्क्रीन, कीलेस एंट्री, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह स्कूटर 55 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकता है. इस स्कूटर में कीमत में FAME-II सब्सिडी 2021 के लागू होने के बाद से 9000 रुपये की कमी देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें :-

Automatic Cars: 10 लाख के अंदर मिलती हैं ये शानदार ऑटोमेटिक कारें, देखें लिस्ट 

Best Mileage Cars: इतनी कम कीमत में मिलती हैं ये जबर्दस्त माइलेज देने वाली कारें 


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI