Office Etiquette Tips : अगर ऑफिस में आप सभी के फेवरेट बनना चाहते हैं तो कुछ आदतों से आपको बचना चाहिए. कई बार आपने देखा होगा कि ऑफिस (Office Etiquette) में कई लोग अपने व्यवहार की वजह से पसंद किए जाते हैं, वहीं कई ऐसे भी होते हैं, जिनसे बात करने से भी लोग कतराते हैं. इसलिए अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं तो आज से ही अपना आदत बदल लीजिए, वरना जल्द ही आप सभी के दुश्मन बन जाएंगे और कलीग इग्नोर करने लगेंगे. आइए जानते हैं कि वर्कप्लेस (Workplace) पर आपकी कौन सी आदत आपको सबसे बुरा कर्मचारी बना सकती हैं, इसलिए आज से ही इन्हें छोड़ दें...

 

कभी न करें चुगली

किसी की बुराई या चुगली करना बिल्कुल ठीक बात नहीं है. ऑफिस में तो यह कतई उचित नहीं मानी जाती. अपने वर्कप्लेस पर कभी भी सीनियर या कलीग की पीठ पीछे बुराई नहीं करनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी इमेज खराब हो सकती है और लोग आपसे बात तक करना बंद कर देंगे.

 

बेवजह डांटने या गलत बोलने से बचें

कई बार ऑफिस में सीनियर पोस्ट पर रहने वाले इंसान का व्यवहार (Behavior) इतना बुरा होता है कि वह कभी भी, किसी जगह जूनियर को गलत बोलने लगता है. छोटी-छोटी गलतियों पर अजीब तरीके से डांटने लगता है. अगर आप भी किसी पावर, पोस्ट या अथॉरिटी में है तो इसका फायदा उठाने से बचना चाहिए. ऐसा करने से लोग आपको नापसंद करने लगेंगे और आप अकेला महसूस करने लगेंगे.

 

सम्मान पाना है तो पहले देना सीखें

कई बार वर्कप्लेस पर कुछ लोग दूसरों को रिस्पेक्ट नहीं देता हैं. वह अजीब तरीके से बात करते हैं. याद रखें आप किसी से तभी वह उम्मीद कर सकते हैं, जब आप खुद उस चीज को करते हों. इसलिए सम्मान पाने के लिए पहले सम्मान देना जरूरी है. सीनियर हो या जूनिय सभी से अच्छा बर्ताव करें. अच्छे काम पर उनका हौसला बढ़ाना न भूलें. इससे आप सबसे फेवरेट बन जाएंगे.

 

दखलअंदाजी बंद कर दें

ऑफिस में हर कर्मचारी की अपनी अलग प्राइवेसी होती है. हर किसी के काम करने का तरीका अलग होता है. सब शांत होकर अपना काम करना चाहते हैं. इसलिए कभी भी किसी के काम में दखल नहीं देना चाहिए. कोशिश करें किसी को सलाह तब तक न दें, जब तक वह खुद मदद न मांगे. यह उस इंसान को अच्छा फील नहीं कराता. इसलिए आप अपना काम करें और दूसरों को भी करने दें.

 

ये भी पढ़ें-