जब इस सिंगर ने चुराए जस्टिन बीबर के कपड़े!
बीबर के लिए अपनी दीवानगी के चलते नोह सायरस ने अपनी मां से बीबर के कपड़े चुराने में मदद के लिए कहा था.
फोटोः इंस्टाग्राम
लॉस एंजेलिसः सिंगर जस्टिन बीबर के चाहने वालों की कमी नहीं है. इतना ही नहीं, खुद फीमेल सिंगर्स भी जस्टिन की फैन है. इसी कारण एक फीमेल सिंगर नोह सायरस ने ऐसा कारनामा किया है कि आप पढ़कर हैरान रह जाएंगे.
उन्होंने कहा, मुझे याद है कि मेरी मां ने मुझसे संगीत में करियर बनाने के लिए 18 साल की उम्र तक इंतजार करने के लिए कहा था, लेकिन मैं अपने जीवन की शुरुआत करने के लिए तैयार थी.
नोह की मां ने भले ही बबीर के कपड़े चुराने में उनकी मदद की हो, लेकिन वह 'मेक मी (क्राई)' गीत की गायिका के इतनी जल्दी करियर बनाने को ज्यादा उत्सुक नहीं थीं.
जी हां, फीमेल सिंगर नोह सायरस जस्टिन बीबर की जबरदस्त प्रशंसक हैं.
नोह ने 'क्यू' पत्रिका को बताया, मैंने कहा, 'मां मुझे बस उनके कपड़े चाहिए'. तो वह वहां भागकर गई और उन्हें चुरा लिया.
17 वर्षीय गायिका हिट गाने 'सॉरी' के गायक की बहुत बड़ी प्रशंसक है और जब बीबर नोह सायरस की बड़ी बहन माइली सायरस के साथ एक अवार्ड समारोह में परफॉर्म कर रहे थे तो नोह ने स्टे ज के पीछे से अपनी मां से बीबर के कपड़े चुराने के लिए कहा था.