मुंबई: भारतीय बाइक सवार देवाशीष घोष और उनके साथी धर्मेद्र जैन ने 'वन वर्ल्ड, वन राइड' को पांच महाद्वीपों, 35 देशों और 68,000 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद सफलतापूर्वक पूरा किया. दोनों लोग बांद्रा से 10 जून को बीएमडब्ल्यू जीएस 1200 से चलने के बाद 270 दिन यानि नौ महीने तक चलते हुए पिछले सप्ताहांत वापस आए.


कैसे की यात्रा-
देवाशीष घोष ने बताया कि इस यादगार यात्रा के दौरान हम भारत, इसके पूर्वोत्तर, दक्षिण-पूर्व एशिया, सुदूर पूर्व, चीन, मंगोलिया, रूस, यूरोप के बाद बाइक को समुद्री जहाज से अमेरिका ले गए और वहां से वापस ऑस्ट्रेलिया फिर एशियाई पट्टी से होते हुए मुंबई वापस लौटे.


एक दुर्घटना भी हुई-
घोष ने बताया कि किस्मत से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी, लेकिन रूस में एक जगह 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार में बाइक फिसल गई, हालांकि ज्यादा चोट नहीं आई.


ये मशहूर बाइकर भी थे साथ-
रूस में इन दोनों की मुलाकात विश्व के जाने माने बाइक चालक मार्सल किलर से हुई और उन्होंने बाइक से इनका साथ रूस-एस्टोनिया सीमा तक दिया.


यात्रा के दौरान किया ये काम-
इस यात्रा के दौरान इन दोनों ने दुनियाभर में भारत को अनेक भाषा, संस्कृति, रीति-रिवाजों और सम्पन्न विरास वाला शांतिप्रिय देश के रूप में प्रचारित करने का प्रयास किया.