Mother's Day 2023: 14 मई यानी की आज के दिन दुनिया भर में इंटरनेशनल मदर्स डे सेलिब्रेट किया जा रहा है. ये कहना गलत नहीं होगा कि हर दिन मां से होता है और मां का ही होता है. लेकिन फिर भी आज इस खास दिन बच्चे अपने मां को खास फील कराना चाहते हैं. उन्हें इस दिन कुछ अच्छा करके ये बताना चाहते हैं कि उनकी मां ढेर सारी खुशियां और सम्मान डिजर्व करती हैं. मां के प्यार की कभी भी बराबरी नहीं की जा सकती. ऐसे में हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी उनको ऐसा ही प्यार और बॉन्ड फील कराएं.ऐसे में अगर आप इस दिन को खास बनाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ आईडिया दे रहे हैं जिसे अपनाकर आप मदर्स डे पर अपने मां को खुश कर सकते हैं आइए जानते हैं...


इन तरीकों से बनाएं मदर्स डे स्पेशल


1.अगर आप अपने मां को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आप कुछ ऐसा करें जो आप कभी नहीं करते हैं. जैसे अगर आप खाना नहीं भी बनाते हैं तो इस खास दिन अपने मां के पसंद की कोई डिश अपने हाथों से बनाकर खिलाएं.उन्हें किचन से छुट्टी दे दीजिए.


2.आप अपनी मां को प्यार भरा ग्रीटिंग कार्ड्स भी दे सकते हैं. आप इसे अपने हाथों से बनाएं इसमें आप उनके लिए अपनी फीलिंग और प्यार को बताएं. आप कार्ड में छोटे-छोटे नोट्स लिख सकते हैं.


3.अपनी मां के साथ पजामा पार्टी करें. अक्सर आपने अपने दोस्तों के साथ पजामा पार्टी किया होगा लेकिन आप अपनी मां के साथ भी स्लिपोवर करें. उनके पसंदीदा स्नेक्स के साथ उनकी पसंदीदा फिल्म टीवी पर देखें. इस तरह से वह आपसे कनेक्टेड फील करेंगी.


4.मदर्स डे पर आप अपनी मां के लिए कुछ गिफ्ट भी खरीद सकते हैं, जो उन्हें बहुत पसंद आए और जिसकी उन्हें जरूरत भी हो. अगर आपकी मां की उम्र हो चुकी है तो आप उन्हें मसाजर गिफ्ट करें. जिससे उनके घुटने, कंधे की मसाज आसानी से हो जाए. आपका ये गिफ्ट उन्हें कंफर्ट का एहसास दिलाएगा.


5.मां को स्पेशल फील कराने के लिए बेहतरीन ग्रूमिंग सेशन करवाएं. उन्हें बढ़िया स्किन केयर और हेयर ट्रीटमेंट दिलवाए क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ यह जरूरत भी बढ़ती है. स्किन का अच्छा होना और बालों का अच्छा होना एक कॉन्फिडेंस का कारण बन सकता है. जिसकी वजह से आपकी मां को अच्छा महसूस हो सकता है.


6.मां को रिलैक्स और आराम देना चाहते हैं तो मां का बॉडी स्पा कराएं. अरोमा थेरेपी वाला स्पा एकदम सही रहेगा. इससे दिमाग और शरीर को भी फायदे होंगे. इससे मांसपेशियों में दर्द को कम करने में मदद मिलेगी.


7.मां के लिए इससे बेहतरीन तोहफा हो ही नहीं सकता कि उनका बच्चा वक्त निकालकर उनके साथ क्वॉलिटी टाइम बिताए. ऐसे में आप अपनी मां के साथ कहीं ट्रिप प्लान कर सकते हैं. आप उनकी कोई फेवरेट तीरथ स्थल ही लेकर जाएं.


ये भी पढ़ें: Mayonnaise Side Effects: 'मेयोनीज' खाने से बिगड़ सकती है आपकी सेहत, शरीर को लग सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां