Mothers Day 2022 Date: कहते हैं कि दुनिया में सबसे खूबसूरत और प्यारा रिश्ता कोई होता है तो वह मां और बच्चे का रिश्ता होता है. मां और बच्चे का रिश्ता अटूट होता है.मां बच्चे को बिना किसी शर्त और स्वार्थ के प्यार करती है. वह हमें बिना किसी स्वार्थ के अपने कोख में नौ महीने तक रखती हैं. इसके बाद जब हम इस दुनिया में आते हैं तो वह हमें खूब सारा प्यार और दुलार देती है. वह बच्चों का पालन पोषण करके उन्हें इस काबिल बनाती है जिससे वह इस दुनिया में जी सकें.


मां को आखिर वक्त में भी अपने बच्चों का ख्याल और परवाह रहती है. मां के त्याग और बलिदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है. इस दिन हर कोई अपनी मां को सम्मान देता है और अपने प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए उन्हें स्पेशल गिफ्ट भी देता है.


2022 में इस दिन मनाया जाएगा 'मदर्स डे'
आपको बता दें कि 'मदर्स डे' का यह स्पेशल दिन हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है. इस साल यह दिन 8 मई 2022 (Mother's Day 2022 Date) को सेलिब्रेट किया जाएगा.


मातृ दिवस यानी मदर्स डे को बनाने के पीछे का कारण
बता दें कि मदर्स डे मनाने की शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में हुई. अमेरिका की एक फेमस एक्टिविस्ट एना जार्विस अपने मां के बेहद करीब थी और उनसे बेहद प्यार करती थी. उन्होंने अपनी मां की देखभाल के लिए जिंदगी भर शादी नहीं की. इसके बाद एनी की मां की मृत्यु हो गई. अपनी मां के गुजर जाने के बाद एनी ने अपनी पूरी जिंदगी दूसरों की सेवा में लगा दी.


दूसरे विश्व युद्ध के दौरान एना ने घायल अमेरिकी सैनिकों की सेवा बिल्कुल एक मां की तरह की. उनकी सेवा भावना को सम्मान देने के लिए अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने एना के सम्मान में लॉ पास किया और तब से मई के दूसरे रविवार को पूरी दुनिया में मदर्स डे मनाया जाने लगा. इस दिन को मां के प्यार, त्याग और स्नेह के लिए समर्पित किया जाता है.


ये भी पढ़ें-


Tips for Making Keratin Cream: केले की मदद से बालों के लिए बनाएं केराटिन क्रीम, जानें बनाने का तरीका


Health Care Tips: महिलाएं इन समस्याओं को भूल कर भी न करें नज़रअंदाज़, हो सकती है दिक्कत