... तो ये है वो नेपाली ट्रांसजेंडर मॉडल, जो पहली बार करेंगी 'लैक्मे फैशन वीक' में रैंपवॉक!
लामा पहले कई फैशन शोज में रैंप वॉक कर चुकी हैं.
इतना ही नहीं, लामा कई मैग्जींस के कवर पेज की शान भी बढ़ा चुकी हैं.
लामा ने लैक्मे फैशन वीक के लिए 14 दिसंबर को ऑडिशन दिया था.
जी हां, नेपाल की ट्रांसजेंडर मॉडल ना सिर्फ नेपाल में बल्कि अब दुनियाभर में अपना परचम लहराने को तैयार है.
अंजली लैक्मे फैशन वीक में जाकर नेपाल की पहली ट्रांसजेडर मॉडल बन जाएंगी जो यहां कि लिए रैंप वॉक कर रही हैं.
आपको बता दें, लैक्मे फैशन वीक 2017 मुंबई में 1 फरवरी से 5 फरवरी तक चलेगा.
अंजली लामा सेक्स चेंज ऑपरेशन से पहले नबिन वाहिबा के नाम से जानी जाती थीं.
वे नेपाल की मॉडलिंग इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं.
मॉडल अंजली लामा का नाम आजकल खूब चर्चा में है. हो भी क्यों ना आखिर इन्होंने कारनामा की कुछ ऐसा किया है.
अब वे अगले साल मुंबई में होने वाले लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर आग लगाने को तैयार हैं.
फोटोः फेसबुक
हाल ही में ये घोषणा की गई कि लैक्मे फैशन वीक 2017 में ये मॉडल रैंप पर वॉक करने के लिए सलेक्ट हो गई हैं.