लोगों ने 22,458,444 बार देखा 'काबिल' का वायरल सॉन्ग 'हसीनों का दीवाना'
ABP News Bureau | 21 Dec 2016 10:14 AM (IST)
1
नीचे गाने की वीडियो है. आप नीचे क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं.
2
इस गाने की वीडियो में उर्वशी रौतेला ने डांस किया है. अपने डांस से उर्वशी ने गाने में गज़ब की हॉटनेस का तड़का लगाया है.
3
ख़बर लिखे जाने तक गाने को 22,458,444 बार देखा जा चुका है.
4
साल 2015 में अपनी हॉटनेस के लिए उर्वशी ने मिस डीवा का खिताब जीता था.
5
गाना एक पुराने क्लासिक गाने सारा ज़माना, हसीनों का दीवाना का रिमिक्स है.
6
रितिक रौशन की आने वाली फिल्म काबिल का एक गाना वायरल हो गया है.