Masoor Dal Face Pack Beauty Benefits: हम सभी के घरों में लाल मसूर की दाल खूब बनती है. यह सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है. लेकिन, क्या आपको पता है कि यह सेहत के साथ-साथ सुंदरता को भी निखारने के काम आती है. इस फेस पैक को आप बहुत से तरीकों से बना सकते हैं. तो चलिए आज हम आपको मसूर की दाल के फेस पैक (Red Lentils) बनाने के तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके साथ ही इसके ब्यूटी बेनिफिट्स के बारे में बताने वाले हैं-


मसूर दाल दूध बादाम फेस पैक
मसूर दाल फेस पैक से स्किन पर जमने वाले डेड सेल्स को साफ किया जा सकता है. यह आपको पिंपल्स और एक्ने जैसे परेशानियों से भी मुक्ति दिलाता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले चार चम्मच मसूर दाल लें और इसमें चार बादाम और आधा कप दूध डालें. इन सभी को पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को अपने गर्दन और चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट तक मसाज करें. फिर इसे 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें. कुछ ही दिनों में चेहरे पर ग्लो दिखने लगेगा.


मसूर दाल चावल शहद फेस पैक
इस फेस पैक चेहरे निखार वापस आता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले आधा कप मसूर दाल लें और इसे रात भर भिगोकर रख दें. सुबह उठकर इसे पीस लें. अब इसमें 1 चम्मच चावल का आटा और शहद मिला दें. फिर इसे चेहरे और गर्दन के एरिया पर लगाएं और 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें. बाद में हल्के हाथों से मसाज कर लें और बाद में सादे पानी से इसे धो दें.


मसूर की दाल एलोवेरा नींबू फेस पैक
इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले  चार चम्मच लाल मसूर की दाल रात भर भिगोकर रख दें. सुबह उठकर इसे पीस लें. अब इसमें एलोवेरा जेल और एक चम्मच नींबू का रस मिला दें और अच्छे से मिक्स करके इसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरे को सादे पानी से साफ कर लें.


मसूर दाल फेस पैक के यह फायदे
लाल मसूर दाल फेस पैक स्किन के खोए हुए निखार को वापस लेकर आता है. यह स्किन पर जमा डेल सेल्स को भी साफ करने में मदद करता है. इसके साथ ही यह एक्ने, पिंपल्स, टैनिंग और डार्क जैसी समस्याओं को भी कम करने में बहुत मददगार है. 


ये भी पढ़ें-


नवरात्रि से पहले जोमैटो ने किया मजेदार ट्वीट, यूजर्स भी दे रहे हैं कुछ ऐसे रिएक्शन


Durga puja 2021: शारदीय नवरात्र की देशभर में धूम, दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में हुआ 'अंबे गौरी आरती' का आयोजन