Aloe Vera facial: सर्दियों के मौसम में रूखी हवा और ठंड की वजह से चेहरा मुरझा जाता है. ठंड में चेहरे की रौनक मानों गायब हो जाती है और ऐसे में महंगे से महंगे फेशियल भी कारगर साबित नहीं हो पाते. लेकिन आपको शायद पता नहीं कि एलोवेरा का फेशियल सर्दियों में चेहरे पर गजब का निखार ले आता है. खासकर एलोवेरा में अगर आप शहद मिलाकर इससे चेहरे की मसाज करेंगे तो ब्यूटी पार्लर के फेशियल से भी ज्यादा निखार आपको मिल सकता है. चलिए जानते हैं कि सस्ते में ही आप कैसे घर पर ही एलोवेरा और शहद से फेशियल कर सकती हैं. आपको बता दें कि शहद और एलोवेरा के इस फेशियल को कोई भी कर सकता है. इसे रूखी, सेंसेटिव, ड्राई और सामान्य स्किन के लोग भी आराम से अप्लाई कर सकते हैं. 

 

इस तरह करें एलोवेरा और शहद का फेशियल  

सबसे पहले आपको एलोवेरा की पत्तियों से निकला फ्रेश जेल लेना होगा. इसे कटोरी में लीजिए और इसमें थोड़ा सा शहद मिला लीजिए. ज्यादा अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसमें विटामिन ई के दो कैप्सूल भी मिला सकते हैं. इन तीनों इंग्रीडिएंट्स को अच्छे से मिला लीजिए और इस तरह एक स्मूद क्रीम यानी पेस्ट तैयार हो जाएगा. अब सबसे पहले जरा सा एलोवेरा जेल हाथ में लेकर चेहरे पर लगाइए और मसाज करके इसे रुई से पोंछ दीजिए. इससे आपके फेस की गंदगी निकल जाएगी.

 

अब कटोरी से उंगलियों पर लेकर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाइए और करीब 15 से 20 मिनट तक चेहरे पर अच्छी तरह मसाज कीजिए. आपको पूरे चेहरे पर सर्कुलर राउड में मसाज करनी है और हाथों को चिन से माथे की तरफ ले जाना है. ठीक वैसे ही जैसे पार्लर में फेशियल किया जाता है. अच्छी तरह मसाज करने के बाद चेहरे को हल्के गर्म पानी से धो लीजिए और टॉवल से पोंछ लीजिए. 

 

एलोवेरा और शहद के फेशियल के फायदे    

ब्यूटी एक्सपर्ट  कहते हैं कि एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत अच्छा होता है. ये त्वचा को मॉस्चुराइज करता है और चेहरे पर जमा गंदगी को साफ करता है.इससे आपकी डेड स्किन रिपेयर होती है औऱ त्वचा में कसावट आती है. वहीं शहद की बाद करें तो शहद स्किन को हेल्दी बनाने के साथ साथ मुलायम और चमकदार बनाता है. शहद में एंटी ऑक्सिडेंट के साथ साथ विटामिन ए, बी और ई भी होते हैं जो स्किन के लिए अच्छे माने जाते हैं.

 

यह भी पढ़ें