Live In Relationship Advice: प्यार जिंदगी का एक बेहद खूबसूरत एहसास होता है और जब आप किसी से बेहद प्यार करते हैं तो बस उसी के होकर रह जाते हैं. आजकल कपल्स रिलेशनशिप में आने के बाद लिव-इन रिलेशनशिप में रहना पसंद करते हैं. वो एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने के लिए चाहते हैं कि सारा वक्त एक साथ ही गुजारें. इसीलिए लिव-इन रिलेशनशिप उनके लिए एक बेहतर विकल्प होता है. अगर आप भी लिव-इन रिलेशनशिप में हैं तो जानिए कैसे इसमें रहते हुए अपने पार्टनर के साथ बॉन्डिंग इतनी शानदार कर सकते हैं कि आपके बीच में कोई दिक्कत न आए. 


खर्चों का हिसाब रखिए बराबर- 
आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अगर आप और आपके पार्टनर लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हैं तो घर से जुड़े सभी खर्चों की जिम्मेदारी एक की नहीं बल्कि दोनों की ही है. ऐसे में किसी एक के ऊपर पूरा खर्चों का बोझ नहीं आना चाहिए बल्कि दोनों को मिलकर सारे एक्सपेंन्सेज मैनेज करने होंगे.


खर्चों के साथ-साथ काम का भी हो बंटवारा-
आपको ये समझना होगा कि आप दोनों में से कोई भी एक इंसान सारा काम अकेले नहीं कर सकता है. ऐसे में अपने पार्टनर से साथ काम भी बांटे. कोशिश करें कि मिल-बांट कर घर के सारे काम करें ताकि किसी एक के ऊपर सारा भार न आए और आपका रिश्ता भी हमेशा खूबसूरत बना रहे. 


प्राइवेसी को रखें मेंन्टेन-
आपको इस बात का ख्याल रखना है कि लिव-इन रिलेशनशिप में रहते हुए अपने पार्टनर की प्राइवेसी बनी रहे. आप अगर साथ में रहते हैं तो इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि अपने पार्टनर के साथ बिताए गए हर एक पल की जानकारी आप अपने दोस्तों को दें. अपने रिलेशनशिप की प्राइवेसी और गरिमा दोनों बनाए रखने के लिए ये जरूरी है कि आप अपने लिव-इन रिलेशनशिप के सारे मोमेंन्ट्स को प्राइवेट ही रखें. 


ये भी पढ़ें- Astrology : 'पल में शोला, पल में माशा' होती हैं इस राशि की लड़कियां


Dieting Side Effects: ज्यादा डायटिंग करने के साइड इफेक्ट, हो सकती है पथरी की समस्या