Home Remedies For Hand Tanning: हाथों और पैरों का कितना भी ख्याल रख लें लेकिन जब भी आप घर से बाहर निकलते हैं तो धूप और धूल के चलते कहीं ना कहीं टैनिंग हो ही जाती है. सूरज की तेज रोशनी से हाथों में काले और लाल रंग के धब्बे नजर आने लगते हैं. तो अगर आपके हाथों और पैरों में टैनिंग हो गई है और ये आपके परेशानी का सबब बन रहा है तो यह खबर आपके लिए है. हम आपको बताने जा रहे हैं खुद बेहद प्रभावी घरेलू नुस्खे जिससे आप हाथों और पैरों की टाइमिंग बड़ी ही आसानी से हटा सकते हैं इसके लिए बस आपको घर पर बनाने हैं कुछ बहुत ही सस्ते मास्क

 

टैनिंग हटाएंगे यह इफेक्टिव मास्क

करें नींबू और चीनी का उपयोग 

आपको बता दें कि नींबू और चीनी दोनों ही पैरों के  टैन से छुटकारा पाने के लिए बेहतरीन तरीका है. चीनी एक्सफोलिएट करने का कार्य करती है जिससे डेड स्किन निकल जाती है. नींबू में मौजूद अम्लीय तत्व स्किन में मौजूद मेलेनिन को कम करने का कार्य करता है.

 

आलू और नींबू लाएगा निखार 

आप तो जानते ही होंगे आलू कैटेकोलेस नामक एक एंजाइम से भरे होते हैं जो स्किन के रंग को हल्का करने का कार्य करते हैं जो नींबू के साथ मिलाकर पैरों के टैन को हटाने में मदद करते हैं.

 

ओट्स और दही मास्क है बेहतरीन घरेलू उपचार

आपको बता दें कि यह टैन्ड पैरों का सबसे अच्छा घरेलू उपचार है जो प्रभावी रूप से काम करता है. ओट्स एक बेहतरीन एक्सफोलिएटर हैं और डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करते हैं. दही स्किन को साफ करता है और इसे स्वस्थ रखता है.

 

हल्दी और मक्के के आटे का बनाएं मास्क

पैरों से तुरंत टैन हटाने के लिए हल्दी का उपयोग करना बेस्ट है. आपको बता दें यह सिर्फ एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट नहीं है, बल्कि यह चमकदार त्वचा पाने में भी मदद करता है. 

 

संतरे के छिलके और क्रीम का मास्क 

आप तो जानते ही हैं संतरा विटामिन सी से भरपूर होता है जो फ्री रेडिकल्स के खिलाफ एंटी-ऑक्सीडेंट के रूप में कार्य करता है. यह त्वचा के रंग को ठीक करता है.

 

ये भी पढ़ें