Fridge Cleaning Tips: किचन और खाने-पीने वाली जगह सबसे ज्यादा गंदी होती है. ऐसे में आपको हेल्दी रहने के लिए साफ-सफाई का बहुत ख्याल रखने की जरूरत है. आपकी ज़रा सी लापरवाही से पूरा परिवार बीमार पड़ सकता है. रसोई में ऐसे कई एप्लाइंस होते हैं जिन्हें साफ रखना जरूरी है. इन्हीं सामानों में शामिल है सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला फ्रिज, जिसकी सफाई हफ्ते दस दिन में करते रहना चाहिए. फ्रिज में हम खाने-पीने की सभी चीजों को स्टोर करते हैं. अगर फ्रिज को समय-समय पर साफ नहीं किया जाए, तो इससे बैक्टीरिया खाने में पहुंच सकते हैं. कुछ लोगों का फ्रिज इतना गंदा हो जाता है कि बदबू आने लगती है. ऐसे फ्रिज में रखी चीजें भी जल्दी खराब होने लगती हैं. इसलिए आपको फ्रिज की सफाई करते रहना चाहिए. जानते हैं फ्रिज को साफ करते वक्त आपको कौन सी बातों का ख्याल रखना चाहिए. 

ये भी पढ़ें: हरी सब्जियों को ऐसे करें फ्रिज में स्टोर, 15 दिन तक चलेंगी और रहेंगी एकदम हरी और फ्रेश

इस तरह करें फ्रिज की सफाई 

1- फ्रिज की सफाई करते वक्त सबसे पहले सारी सब्जियां और फल बाहर निकाल लें.2- अब अगर आपका पुराना या छोटा वाला फ्रिज है तो इसे डी-फ्रॉस्ट कर दें. फ्रिज के बेस पर एक मोटा पेपर बिछा दें. इससे पानी को को पेपर सोख लेगा.3- फ्रिज से बदबू आ रही हो, तो सफाई के लिए बेकिंग सोडा या नींबू के रस इस्तेमाल करें.4- इसके अलावा आप एक कटोरी में थोड़ा गर्म पानी लें. अब इसमें नमक डालकर किसी कपड़े की सहायता से फ्रिज को अंदर से साफ करें. 5- साफ करने के बाद आप चाहें तो फ्रिज को कुछ घंटे के लिए खुला भी रख सकते हैं. 6- इसके बाद फ्रिज की सारी ट्रे को बाहर निकालकर अच्छी तरह धो लें, सूखने पर फ्रिज में लगा दें.7- कोशिश करें कि बचा हुआ सामान ज्यादा दिनों तक फ्रिज में स्टोर न रहे.8- फ्रिज में कभी भी खुला सामान न रखें. खाने की चीजों को खोलकर रखने से पूरे फ्रिज में स्मैल हो जाती है, इसलिए चीजों को हमेशा ढककर रखें.9- आप फ्रिज को साफ करने के लिए गर्म पानी, बेकिंग सोडा, विम जेल और सफेद सिरका डालकर एक घोल बना लें. इसे स्प्रे बोतल में डालकर इससे फ्रिज साफ करें. 10- फ्रिज में बदबू आ रही है, तो वाइट विनेगर से फ्रिज की सफाई करें. एक कटोरी में वाइट विनेगर डालकर फ्रिज में रख दें. इससे बदबू चली जाएगी.

ये भी पढ़ें: स्वाद के साथ सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है चुकंदर का हलवा, जानें इसकी आसान रेसिपी

 </p>