Sri Lanka vs South Africa 3rd T20I: पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (नाबाद 59) और रीजा हेंड्रिक्स (नाबाद 56) के शानदार पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी20 में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 120 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने बिना कोई विकेट खोए 14.4 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.


दक्षिण अफ्रीका की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे डिकॉक और हेंड्रिक्स. डिकॉक ने 46 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 59 और हेंड्रिक्स ने 42 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 56 रनों की पारी खेली. तीन मैचों की इस सीरीज में डिकॉक ने 153.00 की औसत से रन बनाए. उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का खिताब मिला. 


ऐसा करने वाला पहला देश बना साउथ अफ्रीका


साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में 28 रन, जबकि दूसरे और तीसरे टी20 में 9 और 10 विकेट से करारी मात दी. इस तरह दक्षिण अफ्रीका टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका को उसके घर में कम से कम तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाला पहला देश बन गया. 


तीसरे टी20 में श्रीलंका की पारी में कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. इसके अलावा चमीरा करुणारत्ने 19 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कप्तान दासुन शनाका ने 18 रन, अविष्का फर्नाडो ने 12 और कामिंदु मेंडिस ने 10 रन बनाए. इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंकों का आंकड़ा पार नहीं कर सका. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से जोर्न फोरटुइन और कगिसो रबाडा ने दो-दो विकेट लिए जबकि एडन मारक्रम, केशव महाराज और विआन मुलडर को एक-एक विकेट मिला.