पेरिस में खुलेआम इश्क लड़ाती नजर आ रही है ये हीरोइन!
एबीपी न्यूज़ | 14 Apr 2017 09:08 AM (IST)
1
यह सेल्फी एक फैशन कार्यक्रम की है जिसमें इस जोड़े को बतौर मुख्य अतिथि बुलाया गया था.
2
थेरॉक्स ने तस्वीर को इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, इन लूव्रे.
3
फोटोः इंस्टाग्राम
4
एनिस्टन और थेरॉक्स ने तीन साल तक डेटिंग करने के बाद अगस्त 2015 में शादी कर ली थी.
5
इस तस्वीर में यह जोड़ा बहुत खुश नजर आ रहा है.
6
पेरिस: हॉलीवुड के स्टार कपल जेनिफर एनिस्टन और जस्टिन थेरॉक्स फिलहाल पेरिस में एक-दूसरे के साथ कुछ खास पल बिता रहे हैं.
7
थेरॉक्स ने एनिस्टन के साथ एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की.