किसी भी रिश्ते को बनाने से ज्यादा मुश्किल होता है रिश्ते को निभाना और रिश्ता निभाने के लिए बहुत सी चीजें जरूरी होती है. दरअसल, रिश्ते में केवल भरपूर प्यार होने से सबकुछ नहीं हो जाता क्योंकि जैसे ही दो लोग एक होते हैं कई चीजों में बदलाव होने लगता है. ऐसे में रिश्ते को संभालकर आगे बढ़ने में ही दोनों की भलाई मानी जाती है. इससे आपके रिश्ते में प्यार और भी लंबा चलेगा. कई बार रिश्तों में नोकझोंक के कारण रिश्ता ऐसे कगार पर पहुंच जाता है कि कोशिश करने के बावजूद रिश्ता टिक नहीं पाता है. ऐसे में रिश्तें को किस तरह से संभालना चाहिए और किस तरह से रिश्ते में प्यार हमेशा बना रहें इस बात का खास ख्याल रखना चाहिए. आपको अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए इन 6 बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.


1- सोच विचार- रिश्ते में सबसे ज्यादा जरूरी बात होती है सोच विचार. जब आप मुद्दों को साइड में रखकर पहले आपके पार्टनर की बातों को सुनते हैं और उन पर गौर करते हैं और अपने आप में बदलाव लाते हैं तो आपका रिश्ता मजबूत होता जाता है. जब आप बातों को नजरअंदाज करके अपने पार्टनर को हद से ज्यादा प्यार देते है और उनकी चीजों को पहले सुनते है तो हैं यकीन मानिए हर दिन प्यार बढ़ता है.


2- आत्मविश्वास- रिश्ते में आत्मविश्वास का होना जरूरी है. दरअसल जब आप और आपके पार्टनर में आत्मविश्वास होता है कि चाहे जो हो जाए आपके रिश्ते पर कोई प्रभाव नहीं पड़ सकता है. ज्यादातर लोग इस बात से डरते हैं कि क्या उनका रिश्ता हमेशा ठीके रह पायेगा या नहीं और यही सोच एक वक्त भारी पड़ जाती है क्योंकि जब आप खुद उस चीज को लेकर घबराते हैं तो ज्यादा उम्मीद होती है कि वह बात सच्चाई में बदल जाती है. ऐसे में आपको और आपके पार्टनर को अपने रिश्ते को लेकर इतना आत्मविश्वास बना रहे कि चाहे कितनी मुश्किलें आए आप दोनों मिलकर उसे संभाल लेंगे.

3- बातचीत- बात करना किसी भी रिश्ते में पड़ी दरार को खत्म कर सकता है. कई बार ऐसा होता होगा कि आपके मन में कोई बात है जो आपको परेशान किए जा रही है लेकिन आप अपने पार्टनर को उस बारे में भनक भी नहीं लगने देते हैं. ऐसे में बात सुलझने की बजाय और बिगड़ती चली जाती है. इसलिए अपनी बातें हमेशा एक दूसरे के साथ शेयर जरूर करें. इससे दोनों के बीच किसी तरह की गलतफहमी भी नहीं पैदा होगी.

4- फिक्र- रिश्ते में एक दूसरे की फिक्र होना बहुत जरूरी है. जब आप आपके पार्टनर की फिक्र करते हैं और उनकी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हैं तो चाहे जो हो जाए आपके बीच दरार नहीं आती है. ऐसे में जब आप और आपके पार्टनर एक दूसरे की छोटी से छोटी बातों का खास ख्याल रखेंगे तो इससे लड़ाई झगड़ा कम होगा और आपका रिश्ता अटूट हो जाता है.

5- समझौता- किसी भी रिश्ते में समझौता सबसे ज्यादा अहम है. इससे आपका रिश्ता गहरा और मजबूत बनता है. कई बार ईगो और जिद्द के कारण रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच जाता है क्योंकि दोनों में से एक भी समझौता करने को तैयार नहीं है और अपनी-अपनी जिद्द पर अड़े रहते हैं. जिद्द से नहीं हटने के कारण ही ज्यादातर रिश्ते टूटते हैं. ऐसे में समझौता करने से आपका रिश्ता फिर से पटरी पर आ सकता है.

6- स्पेशल फील कराएं- रिलेशनशिप में एक दूसरे को स्पेशल फील कराना भी जरूरी है. इससे झगड़े, नोकझोंक और गलतफहमी जैसी चीजें दूर हो जाती हैं. कई बार एक समय के बाद रिश्ते में बोरियत सी आने लगती है जिसकी वजह से रिश्ते में कुछ खास नहीं रह जाता है और अक्सर झगड़े बढ़ने लगते हैं. ऐसे में आपको रिश्ते में एक दूसरे को स्पेशल महसूस कराते रहना चाहिए. इससे रिलेशनशिप का चार्म बना रहता है और प्यार बढ़ता है.


ये भी पढ़ें: रिलेशनशिप में खत्म करने का काम करती हैं 4 बातें, लड़कियां भागती हैं दूर