अगर आप मेट्रीमोलियल साइट्स से किसी अच्छे पार्टनर की तलाश कर रहे हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है. कोरोना वायरस के चलते बहुत सारे लोग आजकल तरह तरह से ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं. इन दिनों कई फर्जी ग्रुप्स और वेबसाइट्स एक्टिव हैं जो शादी या अच्छा दूल्हा दुल्हन दिलाने के नाम पर आपसे पैसे ऐंठ सकते हैं. दरअसल कोरोना महामारी के चलते लोग मिलने से डर रहे हैं. ऐसे वर्चुअल मीटिंग भी कम हो रही हैं. जिसके चलते मेट्रीमोनियल साइट का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. इसी मौके का फायदा फर्जी लोग भी उठा रहे हैं. मनपसंद रिश्ता दिलाने के नाम पर कई लोगों को शिकार बनाया जा चुका है. अगर आपको ऐसे फर्जी लोगों से बचना है तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए.


व्हाट्सऐप के जरिए धोखाधड़ी


आजकल ऐसे कई ग्रुप्स एक्टिव हैं जो आपको Whatsapp पर लड़का लड़कियों की फोटो और प्रोफाइल भेजते हैं. एक घटना के मुताबिक दिल्ली में रहने वाली सुनीता अपनी बेटी के लिए रिश्ते की तलाश कर रही थीं. एक दिन उन्हें एक लड़की का फोन आया. इस लड़की ने खुद को मेट्रीमोनियल ग्रप का हिस्सा बताया और सुनीता को व्हाट्सऐप पर उनकी लड़की के लिए कई फोटो और प्रोफाइल भेजे. सुनीता को कई लड़के पसंद आए. सुनीता ने लड़का या फैमिली से बात कराने के लिए कहा तो उनसे पैसे की मांग की गई. सुनीता ने बात करने के बाद पेमेंट करने के लिए कहा तो लड़की ने मना कर दिया. लेकिन जैसे ही सुनीता ने 3,500 रुपये का पेमेंट किया लड़की ने फोन उठाना बंद कर दिया.



फेसबुक पर भी चल रहा है फर्जीवाड़ा


आपके फेसबुक पेज पर कई फर्जी आईडी और फोटो से आपको शिकार बनाया जा सकता है रजत शर्मा नाम के एक शख्स ने बताया कि उन्हें फेसबुक पर एक लड़के का पोस्ट दिखाई दिया. लड़के की अच्छी प्रोफाइल थी और 18 से 20 लाख का सालाना पैकेज था. रजत शर्मा ने भी पोस्ट के झांसे में आकर अपने बेटी का प्रोफाइल भेज दी. जब उनकी बेटी ने लड़के की प्रोफाइल चेक की तो फर्जी प्रोफाइल निकला. लड़के के अकाउंट में एक भी फोटो नहीं था. ऐसे कई फर्जी अकाउंट बना कर लड़का लड़कियों की तलाश की जाती है और उन्हें शादी के लिए प्रोफाइल भेज दी जाती है.



फोन के जरिए फंसाया जा रहा है


नोएडा की महिला ने बताया उन्हें पिछले काफी समय से फर्जी मेट्रीमोनियल ग्रुप्स की तरफ से फोन आ रहे थे. उन्हें फेसबुक पर लड़कों की प्रोफाइल दिखाई गई. जब कुछ प्रोफाइल पसंद आ गई तो बात कराने के नाम पर पैसे मांगने लगे. ऐसे लोगों की बातों में फंस कर महिला ने पेमेंट कर दिया. बाद में सारे नंबर बंद हो गए. पता लगा ये सब फर्जी नंबर थे.


फर्जी लोगों से कैसे बचें


साइबर एक्सपर्ट का कहना है कि ऐसे फ्रॉड को एडवांस फी फ्रॉड कहते हैं. जहां लोगों से वादे कर पैसे लिए जाते हैं, लेकिन पेमेंट होने के ऐसे लोग गायब हो जाते हैं. ऐसे फर्जी लोगों से सचेत रहना चाहिए और भावनाओं में आकर नहीं बहना चाहिए. मेट्रीमोनियल ग्रुप्स या वेबसाइट का अच्छे से पता लगा लेना चाहिए. बिना जांचे पैसों का भुगतान नहीं करना चाहिए. इसके अवाला जो प्रोफाइल दिखाए जा रहे हैं उन्हें उनकी भी अच्छी तरह पड़ताल करें. ताकि आप किसी फर्जीवाडे से बच सकें.