Furniture Hack: नए घर के लिए फर्नीचर या डेकोरेशन वाले आइटम लेना हर घर की जरूरत होती है. अक्सर हम अपने घर में फर्नीचर लकड़ी के ही खरीदते हैं, क्योंकि यह घर की सुंदरता बढ़ाती है और बैठने में भी आरामदायक होती है. वैसे मार्केट में तो कई ऐसे ट्रेंडी और सुंदर क्लासी फर्नीचर होते हैं, लेकिन हमारे घर में अक्सर लंबे समय से वुडन फर्नीचर का ट्रेंड ही बना हुआ है. घर की महिलाओं को लकड़ी का फर्नीचर ही पसंद आता है. हालांकि इसमें केयर की बहुत जरूरत होती है, क्योंकि जरा सी लापरवाही और अनदेखी वुडन फर्नीचर पर स्क्रैच या निशान दे. जाती है जिससे नया फर्नीचर भी पुराना और धब्बा सा लगने लगता है. अगर आपके घर में भी नए फर्नीचर के साथ कुछ ऐसा हुआ है तो आप बिना पैसे खर्च किए अपने फर्नीचर को पहले जैसा बना सकते हैं. इसके लिए हम आपको एक हैक बताने जा रहे हैं.


लकड़ी की टेबल फर्स्ट पर अगर हल्का स्क्रैच या खरोच के निशान आ जाते हैं तो उसे ठीक करने के लिए अखरोट की मदद ली जा सकती है यह एक ऐसा तरीका है जिसे यकीन कर पाना मुश्किल है, लेकिन वास्तव में आपके बहुत काम आ सकता है. इस हैक को अपनाने के लिए आपको बस एक अखरोट के टुकड़े और सूखे मुलायम कपड़े की जरूरत होगी.




लकड़ी के फर्नीचर के स्क्रैच को दूर करने के लिए आप यह सारे स्टेप फॉलो कर सकती हैं.



  • इसके लिए आप सबसे पहले आपको अखरोट को तोड़ कर उसके अंदर से अखरोट निकाल निकालना है.

  • अखरोट के उस टुकड़े की मदद से लकड़ी के टेबल पर रब करें.

  • अब इसे कुछ देर तक लगातार रब करें. आप ऐसा तब तक करें जब तक कि खरोच के निशान धीरे-धीरे गायब ना होने लगे.

  • अब आप इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इससे अखरोट का तेल आप की लकड़ी को रिपेयर करने में मदद करेगा.

  • लकड़ी अखरोट में मौजूद ऑयल को ऑब्जर्व करता है और अनइवन सर्फेस को चिकना करने और उसे फिर से भरने में मदद करता है.

  • कुछ देर के बाद आप एक साफ कपड़े की मदद से उस एरिया को पोछ लें. आप देखेंगे कि लकड़ी की फर्नीचर पर मौजूद निशान लगभग गायब हो चुके हैं.


अखरोट के तेल के कारण लकड़ी पॉलिश भी हो जाएगा.आपको सिर्फ स्क्रैच या खरोच के निशान पर ही अखरोट को रब करना है.जब आप अखरोट से लकड़ी को रब करें तो इसे बेहद ही हल्के हाथों से ना करें. आप हल्का दबाव देते हुए इसे करें, ताकि अखरोट से ऑयल रिलीज हो सके. इससे लकड़ी को रिपेयर करने में मदद मिलती है.


ये भी पढ़ें-Fashion Tips: बेल बॉटम से लेकर शरारा गरारा तक पुराना फैशन अब नए अंदाज़ में, हर लुक बताता है OLD is GOLD