Lactic Acid For Glowing Skin: लेक्टिक एसिड से स्किन पर होने वाले एक्ने और पिंपल्स में कमी आती है. इसके अलावा लेक्टिक एसिड लगाने से स्किन में  कसावट भी आती है और झुर्रियां भी कम होती है. स्किन का पिगमेंटेशन भी कम होता है. लेक्टिक एसिड को सीधे लगाने से हो सकता है कि स्किन को कुछ नुकसान हो जाए. इसलिए घर में रखी ऐसी चीजों को इस्तेमाल करना चाहिए जिनमें लेक्टिक एसिड मौजूद होता है. जिनका मास्क बनाकर आप हफ्ते में दो या तीन बार यूज कर सकते हैं और बिना किसी नुकसान के हेल्दी ग्लोइंग स्किन हासिल कर सकते हैं. 

 

इन चीजों में मिलता है लेक्टिक एसिड

लेक्टिक एसिड आपको अपने घर के किचन में ही मिल जाएगा. दूध में भी काफी लेक्टिक एसिड होता है लेकिन दूध से ही बनने वाला दही ज्यादा अच्छा सोर्स है. दही के अलावा ककड़ी और अदरक भी आपको भरपूर लेक्टिक एसिड मिल सकता है. इन चीजों के अलावा जिन भी चीजों को फर्मेंट करके बनाया जाए, उनमें लेक्टिक एसिड मिलता है. स्ट्रॉबेरी और इस तरह के कुछ फलों में भी लेक्टिक एसिड होता है. 

 

फेस वॉश 

दही में गुलाब जल की कुछ बूंदे मिला लें. इस मिक्सचर से आप चेहरे की हल्की हल्की मसाज करते रहें. दही स्किन लाइटनिंग करता है साथ ही ब्लीच भी करता है. गुलाब जल स्किन को हाईड्रेट करता है. 

 

स्क्रबर 

स्ट्रॉबेरी से बढ़िया स्क्रबिंग की जा सकती है. इसके लिए स्ट्रॉबेरी को हाथ से मैश कर दें. एक मिनट तक चेहरे पर इसे लगाते हुए मसाज करें. कुछ देर रूकें फिर फेस वॉश कर दें.

 

फेस मास्क के लिए

लेक्टिक एसिड वाले पदार्थों से आप अलग अलग किस्म के फेसमास्क बना सकते हैं. आप सिर्फ दही से फेस मास्क बना सकते हैं.  इसके अलावा आप दही में नींबू की कुछ बूंदे मिक्स कर दें. इस मास्क को थोड़ा थिक करने के लिए आप बेसन भी मिला दें. इस मास्क को कुछ देर चेहरे पर लगा कर रखें, फिर फेस वॉश कर लें.

ककड़ी को भी चेहरे पर लगा कर आप मास्क की तरह रख सकते हैं.