Protect Bathroom Door : अक्सर हम घर के फर्नीचर और उसकी साफ-सफाई पर ध्यान देते हैं. इसके अलावा घरों के दरवाजों को नमी और पानी से बचाने के लिए कई तरह के उपायों को फॉलो करते हैं, लेकिन बाथरुम के दरवाजों को पानी से बचाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. वहीं, कई लोग इसको नमी से बचाना भी भूल जाते हैं. अगर आपके भी बाथरुम के दरवाजे नमी की वजह से खराब होने लगते हैं तो इसके लिए आप कुछ निम्न उपायों को फॉलो कर सकते हैं. इन उपायों की मदद से बाथरुम के दरवाजों की नमी को कम किया जा सकता है. आइए जानते हैं बाथरुम के दरवाजों को कैसे नमी से बचाएं?

एल्युमिनियम के गेट लगवाएं

बाथरुम के दरवाजे अगर बार-बार खराब हो रहे हैं तो इस स्थिति में लकड़ी के दरवाजों के बजाय एल्युमिनियम के गेट लगवाएं. एल्युमिनियम के गेट फूलते नहीं है. वहीं, लकड़ी के गेट की बात कि जाए तो यह पानी लगते ही फूलने लगते हैं. मालूम हो कि एल्युमिनियम के दरवाजे सस्ते होने के साथ-साथ वॉटर प्रूफ भी होते हैं.

कोल्क टेप से कर सकते हैं सील

पानी लगने की वजह से अक्सर बाथरुम के दरवाजे खराब होने लगते हैं. इस स्थिति में बाथरुम को प्रोटेक्ट करने के लिए आप दरवाजों पर कोल्क टेप लगाएं. गेट पर कोल्क टेप लगाने से पानी को दरवाजों से दूर रखा जा सकता है. यह बाथरुम के दरवाजों को खराब होने से बचा सकता है. 

तुंग ऑयल से बचाएं दरवाजा

बाथरुम के दरवाजों में तुंग का तेल लगाएं. यह वॉटर रेसिस्टेंस की तरह कार्य करता है. ऐसे में यह रवाजों को पानी से बचा सकता हैं. साथ ही तुंग ऑयल के इस्तेमाल से डोर को फिनिशिंग मिलती है. 

ये भी पढ़ें:

Rakshabandhan Look Ideas: इस रक्षा बंधन दिखेंगीं बिलकुल हटकर और स्टाइलिश, इन एक्ट्रेसेस के लुक से ले इंस्पिरेशन

Make Tasty Parathas: एक बार जरूर ट्राई करें इन पराठों की रेसिपी, इन इंग्रेडिएंट से बढ़ जाएगा पराठों का स्वाद