Tips for Kids : गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं. ऐसे में अधिकतर स्कूल खुल चुके हैं. कई पुराने बच्चे (जो पहले जा चुके हैं) स्कूल जाने के लिए उत्सुक होंगे. वहीं, कई ऐसे बच्चे भी हैं, जो पहली बार स्कूल जा रहे हों. अगर आपका बच्चा भी पहली बार स्कूल जा रहा है, तो कुछ जरूरी बातों का विशेष ध्यान रखें. ताकि आप सुरक्षित महसूस कर सकें. आइए जानते हैं पहली बार स्कूल जा रहे बच्चों को कैसे भेजें स्कूल?


ट्रेनिंग जरूर दें


अगर आपका बच्चा पहली बार स्कूल जा रहा है, तो हो सकता है कि उसके मन में स्कूल के माहौल के प्रति डर हो. इसलिए कोशिश करें कि आप अपने बच्चे के मन में बैठे इस डर को भगाएं. इस डर को कम करने के सिए बच्चों को स्कूल जाने से पहले ट्रेनिंग दें. ट्रेनिंग देने के लिए कुछ दिनों तक घर में ही स्कूल जैसा माहौल बनाएं. उन्हें बीच-बीच में लिखना सिकाएं, नर्सरी में आप उन्हें राइम्स भी सिखा सकते हैं. 


प्ले स्कूल से करें शुरुआत


ध्यान रखें कि स्कूल में एडमिशन करने से पहले बच्चों को प्ले स्कूल में जरूर डालें. इससे उनके मन का डर कम होगा. साथ ही प्ले स्कूल में बच्चे दोस्तों और टीचर्स के साथ घुलना-मिलना सीखते हैं. 


बच्चों से करें स्कूल की बात


पहली बार अगर आप अपने बच्चों को स्कूल भेज रहे हैं, तो जब आपका बच्चा  स्कूल से वापस जाए, तो उनसे स्कूल से जुड़ी बातें जरूर करें. उनसे पूछें कि उन्हें स्कूल में कैसा लगा, उन्हें स्कूल की क्या चीज पसंद आई, टीचर्स ने कैसा व्यवहार किया, जैसी बातें आप उनसे करें. 


यह भी पढ़ें:-


आर्थराइटिस के दर्द से पाना है छुटकारा तो रोज करें स्विमिंग, ऐसे होगा लाभ


नींद से जुड़ा डिसऑर्डर है हाइपरसोमनिया, 9 घंटे सोने पर भी पूरी नहीं होती नींद