How To Clean Burnt Utensils: खाना बनाते वक्त कई बार ध्यान भटकने या बाकी कारणों से बर्तन जल जाते हैं. ऐसा आपके साथ शायद कई बार हुआ होगा. बर्तनों के जल जाने के बाद सबसे ज्यादा टेंशन इस बात की होती है कि अब इस जले हुए दाग को हटाने के लिए ना जाने कितनी बार घिसना पड़ेगा. कई बार बर्तन इतनी बुरी तरह से जल जाते हैं कि लाख रगड़ने के बावजूद उनमें जलने के दाग रह ही जाते हैं. फिर या तो हम उसी गंदे बर्तन में दोबारा खाना बनाने पर मजबूत होते हैं या फिर उसे फेंक देते हैं. हालांकि अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है. क्योंकि हम आपके लिए कुछ ऐसे सिंपल हैक्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप बर्तनों से जले हुए दागों को आसानी से हटा सकेंगे.


बर्तनों से कैसे हटाएं जले हुए दाग?


बेकिंग सोडा का इस्तेमाल


बेकिंग सोडा का इस्तेमाल सिर्फ खाने में ही नहीं किया जाता है, बल्कि इस पॉवरफुल कार्बनिक कंपाउंड का और भी कई कामों में यूज़ किया जाता है. सबसे अच्छी बात तो यह है कि बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके आप जिद्दी से जिद्दी दागों को बर्तनों से आसानी से दूर कर पाएंगे. इसके लिए सबसे पहले आपको बर्तन के चारों ओर सोडा डालकर 5 मिनट के लिए ऐसे ही रहने देना है. फिर इसे डिशवॉशर और पानी से साफ कर लेना है. इससे बर्तनों की गंदगी भी साफ हो जाएगी और जले हुए दाग भी चले जाएंगे.


नींबू के रस


नींबू का रस भी कई जिद्दी दागों को हटाने में मददगार साबित हो सकता है. जले हुए या गंदे बर्तनों पर नींबू रगड़ने से सारे दाग साफ हो जाते हैं. अगर आप इस नुस्खे को आजमाना चाहते हैं तो आधा नींबू काटकर बर्तन के जले हुए हिस्से पर रगड़ें. अब इसमें गर्म पानी डालकर कुछ देर के लिए छोड़ दें. इससे बर्तन का कालापन दूर हो जाएगा.


सिरका और बेकिंग सोडा


जले हुए बर्तन को साफ करने के लिए आप सिरका और बेकिंग सोडा दोनों का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. आपको बस बर्तन के गंदे या जले हुए हिस्से पर सिरका और बेकिंग सोडा मिलाकर डालना है. फिर कुछ देर के लिए छोड़ देना है. यह नुस्खा भी आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. 


नमक से साफ करें


अगर चाय या फिर दूध का बर्तन जल गया है तो उसमें दो चम्मच नमक डालें और उसे पानी से भर दें. फिर डिशवॉशर साबुन भी डालें और हल्का गर्म करें. अब इसे एक घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद इसे जूने की मदद से अच्छी तरह साफ कर लें.


ये भी पढ़ें: Diabetes: डायबिटीज को 'खतरनाक' होने से कैसे रोकें? जान लें ये 7 स्मार्ट तरीके, कंट्रोल में रहेगा शुगर