Parenting Tips : बातों को छिपाना और झूठ बोलने की आदत बच्चे अपने घर या फिर आसपास रहने वाले लोगों की वजह से ही सिखते हैं. अगर आपका बच्चा आपसे झूठ बोल रहा है या फिर बातें छिपा रहा है तो इसके लिए आपको इसके पीछे का कारण जानना जरूरी होता है. ताकि आप उस कारणों को खत्म करके उनकी इस गलत आदत को छुड़ा सकें. आइए जानते हैं बच्चों के झूठ बोलने की आदत को किस तरह खत्म करें?


बच्चों को सिखाएं सच बोलना


अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा झूठ न बोले तो इसके लिए उन्हें सच बोलना जरूर सिखाएं. अगर आपका बच्चा झूठ बोलना सिखता है तो उन्हें समझाएं कि यह कितना गलत है. इसके साथ ही आपको भी समझने की कोशिश करनी चाहिए कि आपका बच्चा जूझ क्यों बोल रहा है? इन उपायों से आप अपने बच्चों को सच बोलना सिखा सकते हैं. 


खुद पर दिलाएं भरोसा


बच्चा हर किसी से अपनी पर्सनल और सीक्रेट बातें शेयर नहीं करता है. अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा आपसे हर तरह की बातें शेयर करे तो सबसे पहले आपको उन्हें खुद पर विश्वास करना सिखाना होगा. उन्हें समझाना होगा कि आप उनके लिए सबसे भरोसेमंद इंसान हैं. इसके लिए आपको अपने बच्चों के साथ कुछ समय बिताना जरूरी है. 


किसी से शेयर न करने के लिए कहें घर की बातें


बच्चों को समझाएं कि वह अपने घर की बातें दूसरों के साथ शेयर न करें. क्योंकि अगर आपका बच्चा घर की बातों को दूसरों के साथ शेयर करता है तो हो सकता है कि दूसरे लोग इसका फायदा उठाएं. 


ये भी पढ़ें-


Home Remedies: गर्म चीजें खाने के बाद जीभ जल जाने पर सिलसिलाते ना रह जाएं, इन नुस्खों को अपनाएं


Ganesh Chaturthi 2022: गणपति महराज के लिए 10 दिनों के अलग अलग भोग के आइडियाज


अलग-अलग तरह से सीक्रेट्स जानने की करें कोशिश


कभी-कभी बच्चा अपनी हर सीक्रेट्स आपके साथ शेयर करे लेकिन कभी-कभी हो सकता है कि वह खास वक्त और सप्राइज का इंतजार कर रहो हो. ऐसी स्थिति में कोशिश करें कि आप उन्हें गिफ्ट्स और सप्राइजेस दें, ताकि वह अपनी सीक्रेट्स आपके साथ शेयर कर सके.