Rice Facepack Making Tips: बारिश में गर्मी से राहत मिल जाती है, लेकिन स्किन चिपचिपी और डल होने लगती है. इस मौसम में एक्ने और पिंपल की समस्या बहुत परेशान करती है. ऐसे में आपको त्वचा की बहुत देखभाल करनी चाहिए. मौसम में नमी से कुछ लोगों को स्किन एलर्जी और ड्राईनेस की समस्या भी बढ़ जाती है. इसके लिए आप कुछ घरेलू उपाय जरूर करते रहें. आपको बारिश में चावल के पानी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. चावल का पानी चेहरे पर लगाने से स्किन ग्लो करने लगेगी. चावल के पानी से आप फेस मास्क बना सकते हैं. आपको बाजार में भी राइस वाटर वाले प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे. जानते हैं कैसे करें चावल के पानी का इस्तेमाल


पिंपल्स के लिए चावल के पानी से बनाएं फेसमास्क
1- आपको सबसे पहले चावल को धोकर पकाना है. आप चावल को अधिक पानी डालकर ज्यादा देर तक पकाएं ताकि आसानी से इसका पेस्ट जैसा बन जाए.
2- अब चावल के पानी और चावल को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें.
3- आपको इसमें शहद और कच्चा दूध मिलाना है.
4- अब इसे पूरे चेहरे पर लगा लें. सूखने पर पानी से हल्की मसाज करते हुए धो लें.
5- इससे आपकी एक्ने की सम्साय दूर हो जाएगी और स्किन ग्लो करने लगेगी.


झुर्रियों के लिए चावल के पानी से बनाएं फेस मास्क
अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां आने लगी हैं तो आप इसके लिए चावल के पानी से बना ये पैक इस्तेमाल करें. इससे स्किन टाइट होगी और ग्लो करेगी.
1- इस पैक को बनाने के लिए चावल को एक दो दिन तक भिगो दें. 
2- इस पानी में चावल का आटा मिक्स करें और साथ में अंगूर का पेस्ट बना डाल लें.
3- आपको इसमें विटामिन ई ऑयल की कुछ बूंदे डालनी हैं.
4- सारी चीजों को मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार कर लें. अब इसे चेहरे पर लगाएं.
5- सूखने पर ठंडे पानी से धोकर फेस क्रीम लगा लें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: Happy Tips: सब कुछ होने के बाद भी नहीं मिल रही है खुशी, तो अपनी लाइफस्टाइल में लाएं ये मामूली से बदलाव