अक्सर हमारे घर में कुछ पुराने या टूटे हुए बर्तन होते हैं, जिन्हें हम फेंकने की सोचते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन बर्तनों का इस्तेमाल करके आप अपने घर को सजा सकते हैं? थोड़ी सी क्रिएटिविटी और मेहनत से आप इन पुराने बर्तनों को  नए तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ आसान और रोचक तरीके बताएंगे, जिनसे आप अपने टूटे और बेकार पड़े बर्तनों का रियूज कर सकते हैं. 


पौधे के लिए गमले
क्या आपके घर में कोई पुराना कप या बर्तन टूट गया है? अगर हां, तो उसे फेंकिए मत. इसमें थोड़ी मिट्टी भरिए और एक छोटा पौधा लगा दीजिए. अब इसे अपनी खिड़की या बालकनी पर रख दीजिए. देखिएगा कैसे यह आपके घर को सुंदर बनाता है. आप इस कप के ऊपर हाथ से कुछ पेंटिंग कर सकते हैं. 




घर के वॉल पर लगाएं

अगर आपके पास बड़ी प्लेट या बर्तन है जो अब खाने के काम नहीं आता, तो उसे बेकार न समझें. उस पर सुंदर डिजाइन या चित्र बनाएं. फिर इसे अपने घर की दीवार पर लगा दें. यह न सिर्फ आपके घर की शोभा बढ़ाएगा बल्कि आपको अपनी आर्ट करने का मौका भी देगा. इस तरह आपके घर का एक कोना खास बन जाएगा. 









 

ज्वेलरी बॉक्स बनाएं
अगर आपके घर में प्लास्टिक की कटोरियां हैं जिन पर मसालों के दाग लग गए हैं और वो पुरानी लगने लगी हैं, तो उन्हें फेंकने की बजाय एक नया इस्तेमाल कर सकते हैं. आप इन कटोरियों को मनचाहे रंग से पेंट कर सकते हैं और उसके बाद इनमें अपने झुमके या इयररिंग्स रख सकते हैं. इससे आपकी चीजें सुव्यवस्थित रहेंगी और ढूंढने में भी आसानी होगी. यह तरीका न सिर्फ काम का है बल्कि आपके ड्रेसिंग टेबल को भी सुंदर बना देगा.

 
मग का बनाएं खुबसूरत आइटम
अगर आपके पास पुराना प्लास्टिक का जग है, तो आप उसे एक नए तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं. सबसे पहले तो इस जग को रंगीन कागज या छोटे पत्थरों से सजाएं, जिससे यह और भी खूबसूरत दिखने लगे. फिर इसे आप अपने टेबल पर पेन रखने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर इसमें फूल लगाकर फ्लावर स्टैंड के रूप में या फिर छोटी-छोटी चीज़ों को रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं.