क्या आपके पास भी है वो खूबसूरत मिरर वर्क वाला लहंगा, जिसे आप बार-बार पहनना चाहती हैं पर डरती हैं कि कहीं इसका वर्क खराब न हो जाए? तो चिंता छोड़िए, क्योंकि हम लाए हैं आपके लिए ऐसे सिम्पल टिप्स जिनसे आपका लहंगा बना रहेगा नया जैसा, हर बार. पैकिंग के ये आसान तरीके आपके लहंगे के मिरर वर्क को सुरक्षित रखेंगे. तो, चलिए देखते हैं कैसे आप अपने पसंदीदा लहंगे को कर सकती हैं पैक, बिना किसी झंझट के. 


सॉफ्ट कपड़े का इस्तेमाल
जब भी आप अपने मिरर वर्क वाले लहंगे को पैक करने जा रहे हों, तो एक छोटी सी ट्रिक अपना लें. बस उसे कोई नरम कपड़े में, जैसे कि मलमल या फिर वो सॉफ्ट टिश्यू पेपर में, अच्छे से लपेट दें. इससे आपके लहंगे के मिरर पर कोई खरोंचें वगैरह नहीं आएंगी, जो आम तौर पर पैकिंग के दौरान आ जाती हैं. 


हवादार पैकेजिंग
अपने लहंगे को किसी ऐसे बैग में रखो जहां हवा आसानी से आ-जा सके. इससे क्या होगा ना, कि लहंगा हमेशा नया जैसा बना रहेगा और उसमें से मोल्ड या फंगस वगैरह का कोई चांस ही नहीं होगा. बस, इतना करके आप अपने प्यारे लहंगे को लंबे समय तक नया जैसा बनाए रख सकते हो.


रोल करके रखें
लहंगे को फोल्ड करने की जगह, रोल करके रखें. इससे उस पर सिलवटें कम पड़ेंगी और मिरर वर्क को नुकसान नहीं पहुंचेगा. 


नमी से बचाव
लहंगे को सिलिका जेल पैकेट्स के साथ रखें ताकि नमी से बचा जा सके. नमी मिरर वर्क को खराब कर सकती है. नमी शीशे को जल्दी खराब कर देती है. 


अलग अलग रखें
जब भी हो सके, अपने मिरर वर्क वाले लहंगे के अलग-अलग हिस्सों को एक-दूसरे से अलग रखने की कोशिश करो. इससे जो मिरर्स हैं, वो एक-दूसरे से टकराकर खराब नहीं होंगे. ये एक सिम्पल सा कदम है, पर इससे आपके लहंगे का मिरर वर्क लंबे समय तक सेफ रहेगा. 


वैक्यूम बैग्स का उपयोग
लंबे समय तक स्टोरेज के लिए वैक्यूम बैग्स में लहंगे को सील कर देना चाहिए ताकि यह धूल और नमी से सुरक्षित रहे. और लंहगें जल्दी खराब नहीं होंगे..