आर्टिफिशियल ज्वेलरी की मांग आजकल काफी बढ़ गई है. ये सस्ती होती है और तरह-तरह के डिज़ाइन में मिलती है, इसलिए सभी इसे खूब पसंद कर रहे हैं. अगर आपकी मनपसंद आर्टिफिशियल ज्वेलरी अगर समय के साथ काली पड़ गई है और उसकी चमक खो गई है, तो परेशान न हों. घर पर मौजूद कुछ साधारण सामान की मदद से आप इसे आसानी से साफ कर सकते हैं और फिर से नई जैसी चमक दिला सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ही सरल और आसान तरीके बताएंगे जिनसे आप अपनी ज्वेलरी को घर पर ही चमका सकते हैं. आप इन तरीकों से अपनी ज्वेलरी को अपना सकते हैं...
सिरका और नमक का मिश्रणएक कप गरम पानी में एक चम्मच सिरका और थोड़ा नमक मिलाकर एक मिश्रण तैयार करें. इस मिश्रण में अपनी ज्वेलरी को 15 से 20 मिनट के लिए भिगोएं ताकि गंदगी और कालापन साफ हो सके. इसके बाद, ज्वेलरी को मिश्रण से निकालें और साफ पानी से अच्छे से धो लें. अंत में, एक सूती कपड़े से ज्वेलरी को पोंछकर सुखा लें.
बेकिंग सोडा और पानी आधा कप पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को अपनी ज्वेलरी पर लगाएं और एक नरम टूथब्रश से हल्के हाथ से रगड़ें. रगड़ने के बाद, ज्वेलरी को साफ पानी से धो लें और अंत में इसे सुखा लें.
लेमन जूसअपनी ज्वेलरी पर ताजा नींबू का रस लगाएं और उसे ऐसे ही 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें, ताकि रस अच्छी तरह से ज्वेलरी की सतह पर काम कर सके. इस समय के बाद, एक नरम ब्रश का इस्तेमाल करके ज्वेलरी को हल्के हाथ से साफ करें. सफाई करने के बाद, ज्वेलरी को साफ पानी से धो लें और सुखा लें, ताकि वह फिर से नई जैसी चमकने लगे.
टूथपेस्टथोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर उसे ज्वेलरी पर लगाएं और एक ब्रश की मदद से अच्छे से रगड़ें. फिर, ज्वेलरी को साफ पानी से धो लें और उसे सुखा दें ताकि वह फिर से चमक उठे.
बियर से पोलिशएक सूती कपड़े पर बियर की कुछ बूंदें डालें और इसे ज्वेलरी पर रगड़ें. जब ज्वेलरी सूख जाए, तो उसे साफ सूती कपड़े से पोंछें. यह आसान उपाय आपकी आर्टिफिशियल ज्वेलरी को घर पर ही नए जैसा चमकाने में मदद करेगा, और इसे दोबारा खूबसूरत बना देगा.
ये भी पढ़ें: Weight Loss: ताबड़तोड़ मेहनत के बावजूद नहीं कम हो रहा वजन? तो ट्राई करें ये कमाल की चीज, Fat से हो जाएंगे Slim