मौसम गर्मी का हो या सर्दी का, खाने-पीनेके सामान को सेफ रखने के लिए फ्रिज की जरूरत होती ही है. कई बार फ्रिज में सामान इस तरह से भर दिया जाता है कि वह काफी खराब दिखने लगता है. आइए हम आपको ऐसे तरीके बताते हैं, जिससे आपके फ्रिज के अंदर सजा हुआ सामान इतना खूबसूरत दिखेगा कि हर किसी की नजरें टिक जाएंगी.


प्लास्टिक फ्रिज स्टोरेज बॉक्स आजमाएं


फ्रिज में अगर करीने से सामान रखना चाहती हैं तो प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटेनर आपके बेहद काम आ सकते हैं. इनमें आप उन सामान को रख सकती हैं, जो फ्रिज के अंदर खुले में पड़े रहते हैं. फ्रिज के आखिरी ड्राअर में फलों को रखने की जगह उन्हें प्लास्टिक कंटेनर्स में सजा सकते हैं. इससे फ्रिज में काफी जगह बच जाएगी.


कैन स्टोरेज डिस्पेंसर भी आएंगे काम


अगर आप कैन वाली ड्रिंक्स का इस्तेमाल ज्यादा करती हैं तो इन्हें फ्रिज के दरवाजों में सजाने की जगह कैन स्टोरेज डिस्पेंसर में रखा जा सकता है. इससे फ्रिज के दरवाजे पर वजन ज्यादा नहीं होगा.


वाइड स्टोरेज बॉक्स काफी दमदार


अगर आप फ्रिज की बॉटम सेल्फ में ज्यादा जगह बनाना चाहते हैं तो 14x8 इंच वाले वाइड स्टोरेज बॉक्स इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें योगार्ट, ड्रिंक्स कैन, बच्चों के खाने का सामान, जूस आदि रखने के लिए यूज कर सकते हैं. इन बॉक्स को आप एक के ऊपर एक रखकर काफी जगह बचा सकते हैं. इसके अलावा इनमें बाकी सामान रखकर भी फ्रिज को संवारा जा सकता है.


टर्न टेबल भी बड़े काम की


कई बार आप फ्रिज के अंदर कुछ जार आदि भी रखते हैं, जिन्हें इस्तेमाल करने के लिए बार-बार निकालना या रखना पड़ता है. ऐसे में आप एक टर्न टेबल यूज कर सकते हैं, जिसमें सभी जार एक साथ रखे जा सकते हैं. इसके बाद जरूरत पड़ने पर आपको बार-बार जार आगे-पीछे नहीं करने पड़ेंगे. बस टर्न टेबल को घुमाकर जार आगे-पीछे कर सकते हैं.


ऐसे रख सकते हैं अंडे


अगर आप अंडे खाने के शौकीन हैं और घर पर अंडे की ट्रे लाकर रखना पसंद करते हैं, लेकिन उन्हें फ्रिज में रखने को लेकर अक्सर परेशान रहते हैं तो यह दिक्कत अब दूर हो जाएगी. आप एग स्टोरेज बॉक्स इस्तेमाल करके इस समस्या से निजात पा सकते हैं. इसमें आप साइज के हिसाब से 15-20 अंडे एक ही बार में सजा सकते हैं, जिनके टूटने का भी डर नहीं रहेगा. अगर आप अपने फ्रिज में इस तरह सामान रखते हैं तो वह फैला हुआ नजर नहीं आएगा और फ्रिज देखने में बेहद करीने से सजा हुआ लगेगा.


यह भी पढ़ें: अब गर्मी में भट्टी नहीं बनेगी आपकी किचन, इसे ऐसे रखें कूल कि मन लगे फुल