गर्मी के मौसम में अधिकतर लोग बिजली के बिल से बचने के लिए एसी की जगह कूलर को प्रेफरेंस देते हैं. यही वजह है कि कूलर अक्सर हर घर में नजर आ जाता है. यह कम बिजली खर्च करके कमरे को ठंडा कर देता है और गर्मी से तुरंत राहत भी दिलाता है. कई बार कूलर से बेहद गंदी स्मेल भी आती है, जो मछली की बदबू जैसी लगती है. इसकी वजह क्या होती है और इससे कैसे निजात पा सकते हैं, आइए जानते हैं.



कूलर से क्यों आने लगती है बदबू?
अक्सर आप सोचते होंगे कि आपके कूलर से अचानक मछली जैसी बदबू क्यों आने लगती है? दरअसल, जब कूलर में कई दिन तक पानी चेंज नहीं किया जाता है तो वह पानी सड़ जाता है और उसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. इसकी वजह से कूलर से बेहद गंदी बदबू आने लगती है, जो मछली जैसी स्मेल लगती है. इससे बेहद आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.

सबसे पहले आजमाएं यह तरीका
कूलर की बदबू से निजात पाने के लिए सबसे पहले तो उसका पानी चेंज करना चाहिए. कूलर चलाने से पहले यह जरूर चेक कर लें कि उसका पानी चेंज किया गया है या नहीं. अगर पानी कई दिन पुराना है तो उसे तुरंत बदल लीजिए. कूलर से बदबू नहीं आएगी.

घास गंदी होने से भी होती है दिक्कत
अगर कूलर की घास काफी पुरानी हो गई है और गंदी नजर आने लगी है तो इसकी वजह से भी बदबू आने लगती है. दरअसल, यह घास बार-बार गीली होकर सूखने से खराब हो जाती है, जिसकी वजह से इसमें भी बैक्टीरिया पनपने लगते हैं और उनकी वजह से बदबू महसूस होती है. ऐसे में कूलर चलाने से पहले उसकी घास जरूर बदल लें. अगर घास ज्यादा पुरानी नहीं है तो इसकी घास को कुछ समय के लिए तेज धूप में रख दें. इससे बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं.

पानी-घास बदलने का वक्त नहीं तो यह भी ऑप्शन
कई बार ऐसा हो सकता है कि कूलर में भरने के लिए घर में पर्याप्त पानी ही न हो. इसके अलावा देर रात बदबू महसूस होने पर घास बदलने का ऑप्शन भी नहीं रहता है. ऐसे में आप फ्रेगरेंस की मदद से भी बदबू पर काबू पा सकते हैं. इसके लिए आप कूलर के पानी में नेचुरल एसेंशियल डाल दीजिए, जिससे उसकी खुशबू कमरे में फैल जाएगी और बदबू नहीं आएगी. अगर आपके पास नेचुरल एसेंशियल भी नहीं है तो थोड़ा-सा डिटर्जेंट पाउडर कूलर के पानी में डाल सकते हैं. इसकी मदद से भी बदबू की समस्या कुछ समय के लिए दूर हो जाती है.


ये भी पढ़ें: 
मर्दों के गॉल ब्लैडर में स्टोन की दिक्कत ज्यादा होती है या महिलाओं को, आखिर इसकी वजह क्या है?