Crockery Set Buying Tips: क्रॉकरी सेट सिर्फ़ रसोई का सामान नहीं, बल्कि आपके घर की शान और मेहमानों पर पड़ने वाला पहला असर भी है. जब आप अपने दोस्तों या परिवार के लिए खाना परोसते हैं, तो यही प्लेट, बर्तन और कटोरे आपकी स्टाइल और टेस्ट का आईना बनते हैं. लेकिन मार्केट में अलग-अलग डिजाइन, रंग और मैटीरियल के सेट देखकर अक्सर लोग कंफ्यूज हो जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप सही क्रॉकरी सेट चुनें, जो न केवल खूबसूरत दिखे, बल्कि लंबे समय तक टिकाऊ भी हो.

मैटीरियल चुनने में ध्यान दें

  • क्रॉकरी सेट खरीदते समय सबसे पहले मैटीरियल पर ध्यान दें.
  • देखने में आकर्षक और फैमिली डिनर के लिए परफेक्ट हो, ऐसा कुछ देखें.
  • हल्की और आसानी से साफ होने वाली, लेकिन टूटने का खतरा ज्यादा न हो.
  • रोजमर्रा के यूज के लिए टिकाऊ और मजबूत देखें.

ये भी पढ़े- कम बजट में रसोई को बनाएं स्टाइलिश, जानें आसान किचन डेकोर ट्रिक्स

डिजाइन और रंग का मेल

  • आपकी किचन थीम और डाइनिंग एरिया के रंग से मैच होना चाहिए.
  • सादगी या पैटर्न वाली चुनें, जो आपके घर की शान बढ़ाए.
  • छोटा या बड़ा, यह आपकी जरूरत और मेहमानों की संख्या पर निर्भर करता है.
  • कुछ बर्तन ऐसे होने चाहिए जिन्हें आप सूप, डेज़र्ट और सलाद दोनों के लिए यूज़ कर सकें.

मेंटेनेंस के हिसाब से भी देखें

  • कुछ क्रॉकरी सेट डिशवॉशर-सेफ होते हैं, जिससे सफाई आसान होती है.
  • अगर बच्चों वाला घर है तो ज्यादा हल्के सेट लेने से बचें.
  • सेट को आसानी से स्टोर किया जा सके, यह भी जरूरी है.

बजट और ब्रांड के हिसाब से चुनें

  • क्रॉकरी सेट की कीमत अलग-अलग मैटीरियल और ब्रांड के हिसाब से बदलती है.
  • भरोसेमंद ब्रांड से खरीदें, ताकि क्वालिटी और वारंटी मिले.
  • ऑफलाइन जाकर चेक करें और डिस्काउंट का फायदा उठाएं.

मेहमानों देखकर हो जाएंगे खुश

  • सही क्रॉकरी सेट मेहमानों को आपकी सजावट और टेस्ट का भी एहसास कराता है.
  • खाने की प्रस्तुति और माहौल को खूबसूरत बनाता है.

क्रॉकरी सेट चुनना सिर्फ़ खरीदारी नहीं, बल्कि आपकी स्टाइल और मेहमानों पर पहला प्रभाव है। सही मैटीरियल, डिजाइन, टिकाऊ और बजट के हिसाब से सेट चुनकर आप अपने डाइनिंग टेबल को बेहतर बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: घर में चूहों ने बना लिया है बिल तो न हों परेशान, इस देसी इलाज से सॉल्व हो जाएगी प्रॉब्लम