Home Remedies For Removing Sun Tanning: सन टैनिंग एक ऐसी समस्या है जिससे हर कोई कभी न कभी दो-चार होता ही है. कई बार तो ये परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि लोगों को बकायदा ट्रीटमेंट लेना पड़ता है. इसे समय से न रोका जाए तो ये पिगमेंटेशन और दूसरी स्किन प्रॉब्लम्स में कनवर्ट होने लगता है. आज जानते हैं सन टैनिंग हटाने के कुछ घरेलू उपाय.


दही और टमाटर 


एक टमाटर का टुकड़ा लें और उसे बीच से आधा काट लें. अब आधे टमाटर के ऊपर एक चम्मच दही डालें और इसे टैनिंग वाले हिस्से पर सर्कुलर मोशन में घुमाएं. बार-बार दही की कुछ मात्रा टमाटर पर लेते जाएं और मसाज करें. फिर इसे ऐसे ही आधे घंटे के लिए छोड़ दें. कुछ दिनों में आपकी ये समस्या खत्म हो जाएगी और टैनिंग हल्की पड़ने लगेगी.


कच्चा दूध और हल्दी का पैक 


कच्चे दूध में एक चुटकी हल्दी और बेसन मिलाएं और पेस्ट जैसा तैयार कर लें. इस पेस्ट को एफेक्टेड एरिया पर लगाएं और कम से कम 20 से 25 मिनट के लिए छोड़ दें. अब गीले हाथों से मसाज करते हुए इसे छुड़ाएं और पानी से मुंह धो लें. इसके बाद साबुन का प्रयोग न करें.


खीरा और नींबू का रस 


एक बर्तन में खीरे का रस निकालें और कुछ बूंद नींबू के रस की डालें और गुलाबजल भी मिक्स करें. इसे साफ चेहरे पर कॉटन की सहायता से अप्लाई करें और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. आप चाहें तो इसे स्प्रे बॉटल में भी तैयार कर सकते हैं. इसके बाद पानी से मुंह धो लें और स्किन मॉइश्चराइज कर लें.


आलू, खीरा और नींबू 


ये मिक्सचर भी सन टैनिंग पर अच्छा काम करता है. इसे घरेलू ब्लीच भी कह सकते हैं क्योंकि तीनों ही चीजों में स्किन ब्राइटनिंग प्रॉपर्टीज होती हैं. इसके लिए आलू और खीरे का रस बराबर मात्रा में लें और उसमें कुछ बूंद नींबू का रस मिला लें. अब इसे फेस पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें. थोड़ी देर बाद चेहरा वॉश कर लें.


कॉफी और चावल का आटा 


ये पैक भी सन टैनिंग के लिए बहुत अच्छा होता है. इसके लिए आपको चावल का आटा लेना है और उसमें आधी मात्रा में कॉफी मिलानी है. इसे पैक जैसा बनाकर इफेक्टेड एरिया में लगाएं. दो से तीन एप्लीकेशन में ही आपको फर्क दिखने लगेगा. ये स्किन ब्राइटनिंग के साथ ही स्क्रब की तरह भी काम करता है इसलिए दोहरे फायदे पहुंचाता है.


यह भी पढ़ें: ओपेन पोर्स के लिए इस्तेमाल करें ये फेस पैक